G-4NBN9P2G16
कोंच(जालौन)। जनपद की कालपी तहसील में एसडीएम अंकुर कौशिक और तहसीलदार नरेंद्र कुमार के खिलाफ पिछले कई दिनों से संघर्ष कर रहे अधिवक्ताओं के समर्थन में जिला बारसंघ के आह्वान पर कोंच बारसंघ के अधिवक्ता भी सोमवार को हड़ताल पर रहे और काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। वकीलों ने कालपी एसडीएम व तहसीलदार को वहां से हटाए जाने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।
बारसंघ कोंच के अध्यक्ष संजीव तिवारी की अगुवाई में तहसील परिसर स्थित बार भवन ‘विजय बारहदरी‘ में जुटे अधिवक्ताओं ने कहा कि कालपी एसडीएम अंकुर कौशिक व तहसीलदार नरेंद्र कुमार की कार्यप्रणाली व गलत व्यवहार से वहां के अधिवक्ता 30 मई से न्यायिक कार्य से विरत हैं और 17 जून से क्रमिक अनशन पर बैठे हुए हैं। विगत दिनों पूर्व जिलाधिकारी से अधिवक्ताओं की वार्ता हो जाने के बाद भी अब तक उक्त दोनों अधिकारियों को वहां से नहीं हटाया गया है जिससे अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है और वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। वहीं बार संघ अध्यक्ष ने कहा कि कालपी के अधिवक्ताओं के समर्थन में जिला बारसंघ के आह्वान पर बार संघ कोंच के समस्त अधिवक्ता सोमवार को एक दिन की हड़ताल पर रहे। अगर कालपी के अधिवक्ताओं की मांगें नहीं मानी गईं तो विरोध का सिलसिला और तेज किया जाएगा। इस दौरान बारसंघ महामंत्री वीरेंद्र जाटव, ब्रजेंद्र वाजपेयी, केके श्रीवास्तव, राजेंद्र मोहन अवस्थी,सरनाम सिंह यादव, पुरुषोत्तमदास रिछारिया, मोहम्मद अफजाल खान, अनंतपाल सिंह, योगेंद्र अरूसिया, अवधेश द्विवेदी, राकेश तिवारी, दिनेश तिवारी, सौरभ मिश्रा, तेजराम जाटव, शौकत अली, राघवेंद्र आनंद विदुआ, अमित श्रीवास्तव, हलीम, रामकुमार खरे, रामशरण कुशवाहा, माताप्रसाद, रामनरेश त्रिपाठी, अंबरीश रस्तोगी, कुलदीप नारायण सौनकिया सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
This website uses cookies.