कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

ईओ अजय कुमार की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

शनिवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा सभासदों एवं कर्मचारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की गयी।

पुखरायां कानपुर देहात : शनिवार को नगर पालिका परिषद पुखरायां के अधिशासी अधिकारी अजय कुमार द्वारा सभासदों एवं कर्मचारियों के साथ संचारी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक तथा दस्तक अभियान दिनांक 16 जुलाई से 31 जुलाई 2022 तक मनाया जाएगा। इस सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी ने उपस्थित सभासदों एवं पालिका कर्मचारियों के साथ सफाई एवं कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के सम्बन्ध में विस्तृत की-दस्तक अभियान के अन्तर्गत घर-घर किये गये सर्वेक्षण के आधार पर चिन्हित अधिक मच्छर/लार्वा घनत्व वाले क्षेत्रों में फागिंग आदि के माध्यम से मच्छर नियंत्रण, सघन वैक्टर सर्विलान्स कर नगरीय क्षेत्र में आबादी के बीच वाले तालाबों को अपशिष्ट तथा प्रदूषण मुक्त रखने, नगर पालिका की आबादी क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग कराई जाएगी तथा सॉलिड वेस्ट प्रबन्धन के लिए ठोस प्रयास कर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, मलिन बस्तियों में टीम लगाकार व्यापक साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा वर्षा ऋतु से पूर्व निकाय क्षेत्र के सभी नालों की सफाई पूर्ण रूप से कराने स्क्रब टाइफस बीमारी से बचाव के लिए नालियों/सड़कों के किनारे झाड़ियों एवं वनस्पतियों को हटाये जाने, पानी उबाल कर, छान कर पीने सहित कई बिन्दुओं पर सघन चर्चा की गयी है। इस मौके पर उपस्थित सभासदों द्वारा उक्त संचारी लोग को व्यापक एवं सघन साफ-सफाई कराये जाने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
संचारी रोग की उक्त बैठक में प्रमुख रूप से सभासद संजय सचान, प्रमोद सिंह, रवि मिश्रा, रवि सिंह, नसरीन अख्तर, नफीस अहमद, अनीसुल हसन, विनय ओमर एवं सभासदपति अमीर अली, मनोज कुरील तथा डिस्ट्रिक प्रोग्राम मैनेजर स्वच्छ भारत मिशन प्रसून सिंह चौहान पालिका कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक जितेन्द्र कुमार संखवार, हर्ष सचान, अतुल पाण्डेय, विकास यादव, जितेन्द्र कुमार, अरविन्द सचान, मनोज कुमार मिश्रा, दीनदयाल पाल, धर्मेन्द्र कुमार पाल, प्रमोद गुप्ता सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button