अधेड़ की कुल्हाड़ी मारकर नृशंस हत्या, गाँव में दहशत का माहौल
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबदिया में गुरुवार की शाम गांव में अलाव ताप रहे ग्राम प्रधान के जेठ के सिर पर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
- पुलिस ने हत्यारोपी को गांव से ही किया गिरफ्तार,मचा कोहराम
विकास सक्सेना, औरैया : सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव शहबदिया में गुरुवार की शाम गांव में अलाव ताप रहे ग्राम प्रधान के जेठ के सिर पर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को उपचार के लिए सौ सैया चिचौली अस्पताल लेकर पहुंची, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल की।
गुरुवार की देर शाम शहबदिया निवासी रविंद्र दोहरे 44 पुत्र स्व. सोने लाल दोहरे गांव में अन्य लोगों के साथ अलाव ताप रहा था। उसी दौरान गांव निवासी राजेश कुमार वहां पहुंचा तभी पीछे से राजेश की मां भी वहां पहुंच गई। राजेश की मां ने उससे घर चलने को कहा। इसी बीच अलाव ताप रहे रविंद्र दोहरे ने भी उससे घर जाने को कहा। इसी बात को लेकर वह गुस्से में आ गया और उसने अपने पास मौजूद धारदार हथियार से रविंद्र के सिर पर प्रहार कर दिया। जिससे रविंद्र लहूलुहान होकर वही गिर गया। यह देखकर गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस रविंद्र को गंभीर हालत में लेकर 100 शैया अस्पताल चिचौली लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए हत्यारोपी राजेश को गांव से ही गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया।
एसपी चारु निगम, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा सीओ महेंद्र प्रताप सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की ग्रामीणों से जानकारी की। मृतक के एक पुत्री थी, जिसकी शादी हो चुकी है। वहीं उसकी वृद्ध मां है जिसका अब कोई देखभाल करने वाला नही है। घटना के बाद उसका रो-रो कर बुरा हाल है। इससे पूर्व भी 26 जुलाई 2023 को ग्राम प्रधान शहबदिया रमाकांत उर्फ रिंकू की भी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने उसकी पत्नी सीनू को ग्राम प्रधान चुना था। एसपी चारु निगम ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।