अध्यक्ष जिला पंचायत की अध्यक्षता में हुई जिला पंचायत की बैठक
अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : अध्यक्ष जिला पंचायत नीरज रानी की अध्यक्षता में जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत 30 अप्रैल 2022 को हुई जिला पंचायत की बैठक में सदन में रखे गए प्रस्तावों और समस्याओं पर चर्चा के साथ हुई। बैठक में विभागवार चर्चा कर सदस्यों ने मुख्य रूप से विद्युत, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य, सिंचाई आदि के मुद्दे उठाए।
सदस्यों ने मानसून काल में आपदा से विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त संपर्क मार्ग, दीवार, घरों की सुरक्षा दीवार को मनरेगा के माध्यम से बनाने की मांग की। जिला पंचायत राज विभाग द्वारा बताया गया कि इन कार्यों के लिए मनरेगा में कार्ययोजना में प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष ने अधिकारियों को सदन में विभागों के जो भी प्रकरण सदस्यों ने उठाए हैं, उनके गंभीरता से निस्तारण के निर्देश दिए। सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्रों में रूरा से मिन्डाकुआ के रोड चौडीकरण में किसानों के जीवन का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की, वहीं मिन्डाकुआ से नारखुर्द के बीच में रोड की इंटरलाकिंग उखाड दिये जाने पर उन्हें पुनः दुरस्त कराये जाने की मांग की। वहीं सदस्यों ने विद्युत की समस्या की जानकारी देते हुए कहा कि जनपद ग्रामीण क्षेत्रों में जो जर्जर लाइन है उन्हें दुरस्त कराये तथा नई केबिल डाले, वहीं विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने हेतु विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति शत प्रतिशत की जाये। वहीं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में सदस्यों ने मांग की कि अस्पतालों में डाक्टर समय से उपस्थित होकर मरीजों का इलाज करे तथा मरीजों को हर दवा आदि भी अस्पताल से दी जाये। इस मौके पर सांसद अकबरपुर देवेन्द्र सिंह भोले, केन्द्रीय राज्यमंत्री जालौन गरौठा के प्रतिनिधि श्याम सिंह सिसौदिया, इटावा सांसद के प्रतिनिधि अरविन्द कठेरिया, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया, एमएम राजेन्द्र प्रसाद आदि अधिकारीगण एवं जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.