बांदा। राष्ट्रीय राजमार्ग में पर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर, अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के बेनीपुरवा निवासी ओमप्रकाश (45) पुत्र अंगनू सोमवार को दोपहर मुख्यालय से कार पर गांव लौट रहा था। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़ोखर खुर्द मोड़ पर अचानक सामने आए बाइक सवार को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार चालक ओमप्रकाश व शहर कोतवाली क्षेत्र के जरैली कोठी निवासी दीपक (24) पुत्र सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार से पहले ही ओमप्रकाश की मौत हो गई। जबकि घायल दीपक का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मृतक के पुत्र राहुल ने बताया कि पिता पेशे से कार चालक थे। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, महोबा जिले के कबरई के अंबेडकर नगर निवासी कालीदीन (65) पुत्र ढिल्ली को एक सप्ताह पहले खेत जाते समय सामने से आ रहे अज्ञात ने उसे रौंद दिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया। कानपुर में कुछ दिनों उपचार कराने के बाद आर्थिक तंगी के चलते परिजनों ने उसे यहां रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सोमवार को सुबह उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.