घाटमपुर कानपुर नगर। शादी समारोह में शामिल होने आए बरातियो से भारी ऑटो लौटते समय थाना क्षेत्र के एक भट्टे के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में ऑटो में बैठे लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। जहां चार गंभीर घायलों में दो को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है।
कानपुर देहात जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र के शहबाजपुर निवासी कामरान, कामरान का पुत्र बबलू, गुलिस्ता, मुन्नी, तैमूर आदि लगभग आधा दर्जन लोग घाटमपुर कस्बे के कटरा मोहल्ला निवासी युवक की शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
जहाँ से देर शाम सभी ऑटो में बैठकर वापस अपने-अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही ऑटो थाना क्षेत्र के एक भट्टे के पास पहुंचे। तभी अचानक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पलट गई। ऑटो पलटने से ऑटो में बैठी लगभग आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे अन्य स्थानीय लोग घायलों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाये। जहां डॉक्टरों ने कामरान और उसके पुत्र बबलू को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है। अन्य का उपचार कर घर भेजा गया है।.
अमन यात्रा ब्यूरो, निबौली बुजुर्ग, कानपुर देहात। 24 नवंबर को कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव और करहल…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ़…
पुखरायां। कानपुर देहात के पुखरायां कस्बे में रविवार शाम एक युवक की पानी भरे टैंक…
पुखरायां।रविवार को भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के सराय व जललापुर में विद्युत चेकिंग और बकाया उपभोक्ताओं…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार को एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।महिला…
पुखरायां।कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र में बीती शनिवार की रात एक महिला ने मानसिक…
This website uses cookies.