उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
अनियमितताओं के चलते 6 महाविद्यालयों की प्रथम पाली की परीक्षाएं निरस्त
नकलविहीन और सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय पूरी तरह से सक्रिय है।

- अब 18 मई से नये केन्द्रों पर होगी परीक्षा
कानपुर,अमन यात्रा । नकलविहीन और सुचितापूर्ण परीक्षा कराने के लिए कटिबद्ध छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय पूरी तरह से सक्रिय है। इस क्रम में आज शनिवार 14 मई को विश्वविद्यालय से संबद्ध 6 महाविद्यालयों में सामूहिक नकल और तमाम अनियमितताओं के मद्देनजर परीक्षार्थियों की प्रथम पाली की सभी परीक्षाएं निरस्त कर दी गईं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि अब इन छात्रों की परीक्षाएं आगामी 18 मई से नये परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
जिन कालेजों की परीक्षाएं निरस्त की गई हैं, उनमें प्रकाश महाविद्यालय बरौना हरदोई (केवल छात्राएं), श्री रामलाल सिंह महाविद्यालय हरदोई (समस्त), श्री भगत सिंह महाविद्यालय हरदोई (समस्त), राम समुझ गुरूकुल महाविद्यालय, उन्नाव (केवल छात्राएं), दयानंद दीनानाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी उन्नाव (समस्त), रामकृष्ण विद्यावती महाविद्यालय उन्नाव (केवल छात्र) शामिल हैं। अब 18 मई और उसके आगे की परीक्षाएं जिनमें प्रकाश महाविद्यालय बरौना हरदोई (केवल छात्राएं), श्री रामलाल सिंह महाविद्यालय हरदोई (समस्त), श्री भगत सिंह महाविद्यालय हरदोई (समस्त) की नये परीक्षा केन्द्र अशोक महाविद्यालय उन्नाव में संपन्न करायी जायेंगी।
जबकि राम समुझ गुरूकुल महाविद्यालय, उन्नाव (केवल छात्राएं), दयानंद दीनानाथ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी उन्नाव (समस्त), रामकृष्ण विद्यावती महाविद्यालय उन्नाव (केवल छात्र) की परीक्षाएं डॉ. हरवंश राय बच्चन महाविद्यालय उन्नाव में आयोजित होंगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.