अनुपस्थित कार्मिकों को 19 अप्रैल को प्रशिक्षण में भाग लेने का अंतिम मौका
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कॉलेज में चल रहा है,प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों को 19 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे बुलाया गया है
कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल,शांतिपूर्ण,निष्पक्ष रूप में संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण अकबरपुर डिग्री कॉलेज में चल रहा है,प्रशिक्षण में अनुपस्थित कर्मचारियों को 19 अप्रैल को प्रातः 9:00 बजे बुलाया गया है। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर किसी कारणवश कुछ कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे हैं, तो उन्हें एक मौका देते हुए 19 अप्रैल को दोबारा बुलाया जा रहा है इसके पश्चात अनुपस्थित रहने पर उनके विरुद्ध निर्वाचन अधिनियम के सुसंगत नियमों के तहत विधिक कार्रवाई की जाएगी इस संदर्भ में सभी कार्यालय अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि प्रत्येक दशा में सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण में भेजना सुनिश्चित करें। विकास भवन में गंभीर बीमारी के लिए मेडिकल बोर्ड भी जिला अस्पताल का गठित हुआ है,जो नियमानुसार जांच कर कार्रवाई कर रहा है इसके बाद भी यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित रहता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।