उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूजलखनऊ

अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही न करने और उनका ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड न करने के कारण बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी 

परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही न करने और उनका ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड न करने वाले 28 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है

लखनऊ / कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्यवाही न करने और उनका ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड न करने वाले 28 जिलों के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने 28 जनपदों के बीएसए को 20 नवंबर तक संपूर्ण ब्यौरा देने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने वालों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। सभी जिलों के परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहें, इसके लिए बीएसए को जिम्मेदारी दी गई है कि वे टीमें गठित कर स्कूलों का निरीक्षण करें।

बीते सितंबर में 6766 और अक्टूबर में 7761 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। अभी तक इनमें से क्रमश: 67 प्रतिशत व 85 प्रतिशत शिक्षकों के खिलाफ ही कार्यवाही की गई है। 28 जिले शिक्षकों पर कार्यवाही करने में सबसे पीछे हैं। यहां सिर्फ 45 प्रतिशत शिक्षकों के खिलाफ ही कार्यवाही हो सकी है।

विज्ञापन

जिन जिलों के बीएसए को नोटिस भेजी गई है उनमें कानपुर देहात, अंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, कुशीनगर, कासगंज, गाजियाबाद, चित्रकूट, महाराजगंज, बहराइच, बागपत, रायबरेली, बरेली, हापुड़, प्रयागराज, कानपुर, बलिया, बलरामपुर, फतेहपुर, शामली, बुलंदशहर, इटावा, सहारनपुर, सीतापुर, गौतमबुद्ध नगर, कुशीनगर, संत कबीर नगर व जालौन शामिल हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button