कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने राज्य के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर जरूरत से ज्यादा और कम शिक्षकों वाले विद्यालयों की सूची जारी कर दी है। परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार 63793 स्कूलों में शिक्षक सरप्लस हैं जबकि 67050 स्कूलों को शिक्षकों की आवश्यकता है।
इस सूची को परिषद की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है और स्वेच्छा से अंत:जनपदीय स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक शिक्षक गुरुवार तक आवेदन कर सकते हैं और 30 जून को स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। परिषद सचिव के आदेशानुसार सरप्लस स्कूलों में कार्यरत शिक्षक अधिकतम 25 जरूरतमंद स्कूलों का विकल्प चुन सकते हैं जिसमें से कम से कम एक विकल्प देना अनिवार्य होगा। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक केवल संबंधित पदों के लिए ही आवेदन कर सकते हैं अर्थात प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तथा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतु प्रदर्शित वैकेंसी हेतु प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय तथा सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय परस्पर आवेदन कर सकते हैं।
केवल सरप्लस सूची में शामिल स्कूलों के शिक्षक ही लॉगिन कर सकेंगे अन्यथा सिस्टम इनवैलिड बताएगा। सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि शिक्षकों को 27 जून तक आवेदन की छायाप्रति बीएसए कार्यालय में जमा करनी होगी। सभी बीएसए को निर्देश दिए गए हैं कि 28 जून तक ऑनलाइन सत्यापन और डाटा लॉकिंग की कार्यवाही पूरी कर ली जाए।
कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
This website uses cookies.