अन्तर्जनपदीय तबादला होकर आए शिक्षकों को अब वेतन वृद्धि का इंतजार
डेढ़ साल चली लंबी प्रक्रिया के बाद दूसरे जिलों से तबादला होकर आए बेसिक शिक्षक अभी तक इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे हैं।
- सर्विस बुक ऑनलाइन फिर भी इंक्रीमेंट लगाने में आनाकानी कर रहे बीईओ
लखनऊ/कानपुर देहात। डेढ़ साल चली लंबी प्रक्रिया के बाद दूसरे जिलों से तबादला होकर आए बेसिक शिक्षक अभी तक इंक्रीमेंट का इंतजार कर रहे हैं। जून में प्रदेश के करीब 2700 शिक्षकों के अंतर्जनपदीय म्यूचुअल तबादले पूरे हो गए थे। जुलाई में सबका इंक्रीमेंट लगना था। तबादला होकर आए शिक्षकों का अगस्त तक का वेतन तो आ गया लेकिन इंक्रीमेंट लगकर नहीं आया।
कई शिक्षकों ने बीएसए को एप्लीकेशन लिखकर इंक्रीमेंट लगाने की मांग की है। इसके बावजूद बीईओ इसमें आनाकानी कर रहे हैं। शिक्षकों का कहना है कि बीईओ जिस जिले से हम आए हैं, वहां से रिकॉर्ड का मिलान करने की बात कह रहे हैं जबकि सभी शिक्षकों की सर्विस बुक ऑनलाइन हैं तुरंत सभी रिकॉर्ड का मिलाने किया जा सकता है लेकिन शिक्षकों को बेवजह परेशान किया जा रहा है।
बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने बताया कि स्पष्ट निर्देश हैं कि जुलाई में सभी का इंक्रीमेंट लग जाना चाहिए। यदि किसी शिक्षक ने इस तरह की शिकायत की तो संबंधित बेसिक शिक्षा अधिकारी पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी।