कानपुर देहात

अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण का आदेश हुआ जारी, शिक्षकों में खुशी

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे।

राजेश कटियार, कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक/शिक्षिकाओं के अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से 11 अप्रैल तक लिए जाएंगे। परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी आदेश में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात है कि स्थानान्तरण के लिए सेवा अवधि की बाध्यता समाप्त कर दी गई है। मतलब किसी जिले में नवनियुक्त शिक्षक भी दूसरे जिले में तबादले के लिए आवेदन कर सकता है। दूसरी अहम बात यह है कि शिक्षकों को एक से अधिक बार तबादले का मौका मिलेगा।

पिछली बार एक बार अंतर्जनपदीय पारस्परिक तबादले का लाभ ले चुके शिक्षकों को रोक दिया गया था जिस पर हाईकोर्ट में याचिकाएं हो गई थी और आखिरकार विभाग को दोबारा मौका देना पड़ा था। इस बार शासनादेश में ही स्कूल से स्कूल तबादले का नियम शामिल कर लिया गया है। पिछले साल स्कूल से स्कूल तबादले पर शिक्षकों ने अपत्ति की थी। साथ ही सचिव ने साफ किया है कि प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक का उच्च प्राथमिक या कंपोजिट विद्यालय के सहायक अध्यापक से पारस्परिक तबादला हो सकेगा।

आदेश के अनुसार तबादले के लिए जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति गठित की जाएगी जिसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य और वित्त एवं लेखाधिकारी (बेसिक शिक्षा) सदस्य जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव होंगे। स्थानान्तरित शिक्षक एवं शिक्षकों को ग्रीष्मकालीन अवकाश में कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। एक बार स्थानान्तरण होने के बाद किसी भी शिक्षक को अपना आवेदन वापस लेने की अनुमति नहीं मिलेगी।

10 मार्च तक वेबसाइट पर होगा अपडेशन-
आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी 10 मार्च तक मानव सम्पदा पोर्टल पर शिक्षकों के विवरण जैसे पदनाम, जन्मतिथि, मोबाइल नम्बर, नियुक्ति तिथि आदि विवरण को संशोधित/अद्यतन करेंगे। राज्य परियोजना कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को 11 से 25 मार्च के बीच डाटा उपलब्ध कराया जाएगा। पारस्परिक अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए एक से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे और उसके बाद 15 अप्रैल तक शिक्षक अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट संबंधित बीएसए कार्यालय में जमा करेंगे। 16 से 20 अप्रैल तक बीएसए के स्तर से खंड शिक्षा अधिकारी को सत्यापन के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। सत्यापन के बाद 21 से 25 अप्रैल तक जिला स्तरीय समिति की बैठक में संस्तुति दी जाएगी। 26 अप्रैल से 10 मई तक शिक्षक/शिक्षिका आपसी सहमति से ओटीपी के माध्यम से जोड़ा (पेयर) बनाएंगे। 15 मई को स्थानान्तरण आदेश जारी होंगे। आदेश के बाद शिक्षकों में खुशी की लहर है एवं शिक्षक पारस्परिक स्थानांतरण के लिए पेयर हेतु अपने साथी की खोज में लग गए हैं।
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Recent Posts

आगरा में तैनात दरोगा का यमुना नदी में मिला शव,28 फरवरी से लापता था दरोगा

पुखरायां।जालौन में छुट्टी पर घर आए आठ दिन से लापता सब इंस्पेक्टर का शनिवार को…

10 hours ago

पुरैनी में महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,सरकारी योजनाओं से कराया गया रूबरू

पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैनी पंचायत सचिवालय में शनिवार को महिला दिवस के…

10 hours ago

कानपुर देहात में ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की दर्दनाक मौत,परिजन सदमे में

पुखरायां।कानपुर देहात में शनिवार शाम ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक मासूम की दर्दनाक मौत हो…

10 hours ago

रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं,न मचाएं उत्पात

पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां थाना परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में होली तथा…

10 hours ago

होली पर हुड़दंगियों को कठोर चेतावनी

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना परिसर में शनिवार को होली तथा रमजान को लेकर शांति…

10 hours ago

होली पर उत्पात मचाने वाले होंगे सलाखों के पीछे

पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली परिसर में शनिवार को होली तथा रमजान को लेकर शांति…

10 hours ago

This website uses cookies.