G-4NBN9P2G16

अन्य व्यवसायों की तुलना में शिक्षकों को  मिलती हैं कम छुट्टियाँ फिर भी अन्य लोग शिक्षकों की छुट्टियों पर मारते हैं ताना

शिक्षक के अवकाशों पर लगातार उठ रही उंगलियां दरअसल एक गहरी समस्या को जन्म देती हैं। समाज में यह धारणा तेजी से बढ़ती जा रही है कि शिक्षक का काम केवल कक्षा में पढ़ाना ही नहीं है बल्कि वह 24 घंटे का कर्मचारी है और अवकाश में उसे कोई छुट्टी नहीं मिलनी चाहिए।

राजेश कटियार ,कानपुर देहात। शिक्षक के अवकाशों पर लगातार उठ रही उंगलियां दरअसल एक गहरी समस्या को जन्म देती हैं। समाज में यह धारणा तेजी से बढ़ती जा रही है कि शिक्षक का काम केवल कक्षा में पढ़ाना ही नहीं है बल्कि वह 24 घंटे का कर्मचारी है और अवकाश में उसे कोई छुट्टी नहीं मिलनी चाहिए। मगर क्या हम भूल रहे हैं कि शिक्षक भी इंसान हैं जो मानसिक और शारीरिक रूप से भी तरोताजा होने की आवश्यकता है।  शिक्षक के अवकाशों पर प्रश्नचिह्न लगाना मानो उसे आराम का साधन मानकर उसका दुरुपयोग करने का आरोप हो परंतु सच्चाई यह है कि शिक्षक के लिए अवकाश केवल आराम का समय नहीं बल्कि वह आत्मनिरीक्षण और नवाचार के लिए एक अमूल्य अवसर होता है। आज जब शिक्षकों पर भारी कार्यभार डालकर उन्हें हर छोटे-बड़े काम में उलझाया जा रहा है तब अवकाशों को कम करना या समाप्त कर देना उनकी मानसिक और शैक्षिक स्वतंत्रता पर चोट के समान है। शिक्षक का अवकाश महज छुट्टी नहीं बल्कि उसके विकास और नए विचारों को आकार देने का समय होता है। यदि शिक्षकों को लगातार काम में उलझा दिया जाए तो वे न केवल थकान का शिकार होते हैं बल्कि उनकी रचनात्मकता और प्रेरणा भी घट जाती है। इस परिस्थिति में शिक्षक जो भविष्य की पीढ़ियों को आत्म-निर्भर और सृजनशील बनाने का उत्तरदायित्व रखते हैं वे स्वयं ही आत्म-विश्वास और मानसिक संतुलन खो सकते हैं।

दूसरी तरफ अवकाश समाप्त कर देना या उसमें कटौती करना शिक्षकों के मानसिक स्वास्थ्य और शिक्षण गुणवत्ता को बुरी तरह प्रभावित करता है। लगातार काम के दबाव में शिक्षक न केवल थक जाते हैं बल्कि उनका मनोबल भी गिर जाता है। इससे उनकी सृजनात्मकता खत्म हो जाती है जो सीधे छात्रों पर प्रभाव डालता है। छात्रों का मानसिक उत्पीड़न तब शुरू होता है जब शिक्षक खुद दबाव में होते हैं और उनकी शिक्षा गुणवत्ता में गिरावट आती है। छात्रों के दृष्टिकोण से देखें तो शिक्षक का मानसिक स्वास्थ्य सीधे उनके सीखने की प्रक्रिया को प्रभावित करता है। यदि शिक्षक थका हुआ चिंतित या आत्म-विश्वासहीन होगा तो छात्रों पर भी उसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। शिक्षक का मानसिक संतुलन और ऊर्जा ही वह माध्यम है जिससे वह छात्रों में उत्साह और आत्म-विश्वास का संचार करता है। जब शिक्षक को अवकाश नहीं मिलता तो वह पूरी तरह से थकावट और मानसिक दबाव का शिकार हो जाता है जिससे वह छात्रों की जरूरतों को समझने और उन्हें सही मार्गदर्शन देने में असफल हो सकता है। शिक्षक पर बढ़ती जिम्मेदारियां जैसे चुनाव से जुड़े कार्य, प्रशासनिक आदेशों का पालन, आंकड़ों का संकलन और अन्य अतिरिक्त गतिविधियां उसे एक मशीन की तरह बनाती जा रही हैं। यह मानसिक उत्पीड़न न केवल शिक्षकों के लिए हानिकारक है बल्कि इसका सीधा असर छात्रों पर भी पड़ता है। अगर शिक्षक का मानसिक संतुलन बिगड़ता है तो वह अपनी कक्षा में वैसा योगदान नहीं दे सकता जिसकी आवश्यकता है। यह स्थिति छात्रों को भी मानसिक रूप से प्रभावित करती है क्योंकि वे अपने शिक्षक से वह ऊर्जा और प्रेरणा नहीं पा सकते जो उन्हें चाहिए। अवकाशों का सही उपयोग शिक्षक को रचनात्मक और मानसिक रूप से सशक्त बनाने का अवसर देता है। यह उनके लिए आत्म-निरीक्षण नई शिक्षण विधियों का अध्ययन और स्वयं को बेहतर बनाने का समय होता है। अगर शिक्षकों को यह समय नहीं दिया जाता तो वह न केवल अपने काम में कम उत्साही हो जाएंगे बल्कि छात्रों की प्रगति भी बाधित होगी।

अत: यह आवश्यक है कि समाज शिक्षकों के अवकाशों को केवल छुट्टियों के रूप में न देखे बल्कि उनके विकास और सशक्तिकरण का साधन माने। बिना मानसिक संतुलन और आत्मविश्वास के शिक्षक छात्रों के भविष्य का सही मार्गदर्शन नहीं कर पाएंगे। छात्रों के मानसिक और शैक्षिक विकास के लिए यह आवश्यक है कि शिक्षक भी अपने जीवन में संतुलन बनाए रखें। अवकाश उन्हें यह संतुलन प्रदान करता है जिससे वे अपने छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकते हैं। यदि शिक्षकों को लगातार काम में उलझाए रखा गया तो वे न केवल अपनी स्वतंत्रता खो देंगे बल्कि वे एक ऐसे यंत्र बन जाएंगे जो केवल आदेशों का पालन करता है। इस प्रकार की व्यवस्था से शिक्षा में न तो क्रांति आ सकती है और न ही छात्रों को वास्तविक ज्ञान का अनुभव मिल सकता है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

11 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

11 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

12 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

13 hours ago

कानपुर देहात में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप,शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More

13 hours ago

कौरु जलालपुर में किसानों के लिए उर्वरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More

15 hours ago

This website uses cookies.