कानपुर देहात। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र, निष्पक्ष, सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) केशव नाथ गुप्ता की अध्यक्षता में व्यय अनुवीक्षण समिति के सदस्यों की बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष कलेक्ट्रेट में की गई। बैठक में उम्मीदवारों द्वारा किए जाने वाले व्यय के संबंध में अनुवीक्षण समिति को विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुरूप व्यय अनुवीक्षण संबंधी कार्यों को संपादित किया जाए, इस कार्य में कार्यरत समस्त एफ0एस0टी0/एस0एस0टी0 सहित विभिन्न टीमों का आपस में समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा जनपद में निर्वाचन चतुर्थ एवं पंचम चरण में है, ऐसे में सभी अधिकारी अब बेहद सतर्क होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें।
बैठक में समस्त लोकसभा संसदीय क्षेत्रों हेतु नियुक्त सहायक व्यय प्रेक्षकों द्वारा अपने अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्रों हेतु नियुक्त लेखा टीम से परिचय किया गया तथा आवश्यक जानकारी साझा की गयी। अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में दिनांक 16 मार्च से एफ0एस0टी0 टीमें तैनात हैं तथा 18 अप्रैल 2024 से समस्त एस0एस0टी0 टीमें भी सक्रीय होंगी, जिनकी जिम्मेदारी है कि वे एक स्थान पर स्थिर रह कर जनपद की सीमा पर मदिरा 50000 से अधिक की धनराशि कीमती उपहार आदि की नियमित चेकिंग करेंगे, जिसकी नियमित वीडियो ग्राफी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 10 लाख से अधिक धनराशि की बरामद की के संबंध में इनकम टैक्स ऑफिसर को भी सम्मिलित कर आय व्यय का आगरण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक एस0एस0टी0 टीम के साथ पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा तथा किसी भी सामग्री की बरामद की पुलिस अधिकारी द्वारा लिखित रूप में करते हुए प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाएगी, जिसका अंकन लेखा टीम द्वारा संबंधित उम्मीदवार/ पार्टी के खाते में सुनिश्चित किया जाएगा। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडेय सहित संबंधित टीम के सदस्य गण आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात के भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरनगर में बीती रविवार की रात प्रेम प्रसंग…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : आंचलिक विज्ञान नगरी, लखनऊ एवं विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। डेरापुर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय मडनापुर में कक्षा 5 के विद्यार्थियों…
कानपुर देहात: आज अमरौधा कस्बे में ज्वाला देवी मंदिर से निकली मां दुर्गा की विदाई…
कानपुर देहात: पालिकाध्यक्ष पूनम दिवाकर अब अतिक्रमण के खिलाफ सीधे मैदान में उतर आई हैं!…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों…
This website uses cookies.