कानपुर देहात। अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व केशव नाथ गुप्ता ने बताया कि भारतीय मौसम विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जनपद कानपुर देहात में दिनांक 18.05 2024 से 20.05.2024 तक हीट वेव (लू) चलने की सम्भावना व्यक्त की गयी है, जिसके दृष्टिगत (लू) सूरक्षा एवं बबाव के लिए आम जनमानस एवं पशुओ हेतु दिशा-निर्देष जारी किये जाते है।
क्या करें
समस्त लोगो के लिए
रेडियों, टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से स्थानीय मौसम एवं तापमान की जानकारी रखें।पर्याप्त एवं नियमित अन्तराल पर पानी पीते रहें, सफर में अपने साथ पीने का पानी हमेंशा रखें।
स्वयं को हाइड्रेटड रखनें के लिए ओ०आर०एस० घोल, नारियल पानी, लस्सी, माड़ (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ, आम का पन्ना तथा चने का सत्तू आदि पेय पदार्थ का इस्तेमाल करें।हल्के रंग के ढीले-ढाले और सूती कपड़े पहनें।धूप में बाहर निकलते समय अपना सिर ढ़क कर रखें।
शिशुओं के लिये
उन्हे पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थ एवं पानी पिलाएं।बच्चो को हमेशा ठंडे कमरे में रखें।अत्यधिक गर्मी/लू के दौरान शिशुओं में होने वाली बीमारियों के बारे में जानें।यदि बच्चो के पेशाब का रंग गहरा नजर आये तो समझ लें कि बच्चा डिहाईड्रेशन (पानी की कमी) का शिकार है।
पशुओ के लिये
तेज गर्मी के दौरान जानवरों का छायादार स्थन में रखें जहां पर वो आराम कर सके, ध्यान रखें कि जहां उन्हें रखा गया है वहां दिन भर छाया रहे।पशुओं को बंद पशुशाला में रखें, क्योंकि गर्मी के दृष्टिगत पशु संवेदनशील होते है।पीने हेतु पानी के दो बर्तन रखें ताकि एक में पानी खत्म हो जाने पर दूसरे बर्तन में भरे पानी को वो पी सके।
क्या न करें
तेज धूप में विषेश रूप से दोपहर 12:00 बजे से 03:00 बजे के बीच बाहर जाने से बचें।भीषण गर्मी में दोपहर के समय अधिक श्रम वाली गतिविधियों को न करें।दोपहर के समय खाना पकाने से बचें, अपने रसोई घर को हवादार बनाये रखने के लिये खिड़की व दरवाजे खुली रखें।
शराब, चाय, कॉफी एवं कार्बोनेटेड शीतल पेय पदार्थ का सेवन करने से बचें क्योंकि ये हमारे शरीर को निर्जलित करते है। उच्च प्रोटिन वाले भोजन से बचें एवं बासी भोजन कदापि न करें। अपने बच्चों एवं पशुओं को खड़े वाहनो के अन्दर न छोडें।
पुखरायां।पुखरायां कस्बे के रामस्वरूप ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज में बुधवार को इसी माह सेवानिवृत्त हुए…
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात में दिनांक 16.04.2025 को मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग…
कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के संबंध…
कानपुर देहात। उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर…
पुखरायां।कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में थाना रसूलाबाद पुलिस ने बड़ी…
कानपुर। गम के बादल छाए, छूटी एक इम्तिहान की कड़ी, पर इस बिटिया ने अपनी…
This website uses cookies.