अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मतगणना की तैयारी के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दी जानकारी
लोकसभा निर्वाचन 2024 अतंर्गत 04 जून को होने वाले मतगणना शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि अकबरपुर डिग्री कॉलेज में मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर में बिना पास के प्रवेश नही दिया जाएगा

कानपुर देहात। लोकसभा निर्वाचन 2024 अतंर्गत 04 जून को होने वाले मतगणना शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि अकबरपुर डिग्री कॉलेज में मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर में बिना पास के प्रवेश नही दिया जाएगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल सभी के लिए वर्जित है,मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर होगा जबकि विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्ष में प्रवेश हेतु निर्वाचन अभिकर्ताओं को पास के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना दिवस को प्रातः 8 बजे से गणना प्रारंभ की जायेगी। वोटों की गणना के लिये कुल 14 टेबल विधानसभावार लगायी जायेगी। बैठक में आग्रह किया गया कि मतगणना स्थल पर एजेंट सभी नियमों का पालन करे।उन्होंने राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को बताया कि प्रत्येक राउंड में प्राप्त मतों का टेबुलेशन करने के साथ ही जानकारी एआरओ के माध्यम से अनाउंस कराई जाएगी। बैठक में बताया गया कि मतगणना परिसर के बाहर चारों ओर निर्धारित परिधि के क्षेत्र को पैदल क्षेत्र साथ ही इस क्षेत्र में किसी भी वाहन को आवागमन करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।
आप सभी से आग्रह किया कि मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना/ कराना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना का कार्य समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडे, सभी राजनीतिकदलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.