अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मतगणना की तैयारी के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, दी जानकारी

लोकसभा निर्वाचन 2024 अतंर्गत 04 जून को होने वाले मतगणना शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि अकबरपुर डिग्री कॉलेज में मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर में बिना पास के प्रवेश नही दिया जाएगा

कानपुर देहात। लोकसभा निर्वाचन 2024 अतंर्गत 04 जून को होने वाले मतगणना शांतिपूर्ण, सकुशल, निष्पक्ष संपन्न कराए जाने के संबंध में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन के कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल पर की गई व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुये बताया कि अकबरपुर डिग्री कॉलेज में मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र की व्यवस्था की गई है। मतगणना परिसर में बिना पास के प्रवेश नही दिया जाएगा। मतगणना कक्ष में मोबाइल सभी के लिए वर्जित है,मीडिया प्रतिनिधियों के लिए मतगणना केन्द्र में एक मीडिया सेंटर होगा जबकि विधानसभावार बनाए गए मतगणना कक्ष में प्रवेश हेतु निर्वाचन अभिकर्ताओं को पास के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मतगणना दिवस को प्रातः 8 बजे से गणना प्रारंभ की जायेगी। वोटों की गणना के लिये कुल 14 टेबल विधानसभावार लगायी जायेगी। बैठक में आग्रह किया गया कि मतगणना स्थल पर एजेंट सभी नियमों का पालन करे।उन्होंने राजनीतिक दल के पदाधिकारियों को बताया कि प्रत्येक राउंड में प्राप्त मतों का टेबुलेशन करने के साथ ही जानकारी एआरओ के माध्यम से अनाउंस कराई जाएगी। बैठक में बताया गया कि मतगणना परिसर के बाहर चारों ओर निर्धारित परिधि के क्षेत्र को पैदल क्षेत्र साथ ही इस क्षेत्र में किसी भी वाहन को आवागमन करने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना की प्रक्रिया निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत पारदर्शी तरीके से संपन्न होगी।

आप सभी से आग्रह किया कि मतगणना परिसर एवं मतगणना कक्ष में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ आयोग द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना/ कराना सुनिश्चित करें, ताकि मतगणना का कार्य समय पर सुचारू रूप से संपन्न हो सके। बैठक में सहायक निर्वाचन अधिकारी अजीत पांडे, सभी राजनीतिकदलों के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

anas quraishi

SABSE PAHLE

Recent Posts

कानपुर देहात में अज्ञात वाहन की टक्कर से भाई बहन समेत तीन घायल,रेफर

पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली के पुखरायां कस्बे में शनिवार शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आकर भाई…

9 hours ago

कानपुर देहात में शराब की दुकान में लूट की घटना के आरोपी को पुलिस ने दबोचा,भेजा जेल

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की…

9 hours ago

भोगनीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी ने सुनीं जनसमस्याएं,निस्तारण के दिए गए निर्देश

पुखरायां। भोगनीपुर तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी…

12 hours ago

मेरे पुलिस अधीक्षक बनने में मेरी बड़ी बहन का योगदान अहम : मूर्ति

कानपुर देहात। अकबरपुर स्थित संविलयन विद्यालय बिगाही में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल में पुलिस अधीक्षक…

12 hours ago

This website uses cookies.