ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य हेतु शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने क्षेत्राधिकारी तथा भारी पुलिस फोर्स के साथ सिकंदरा कस्बे में पैदल गस्त कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।वहीं अराजकतत्त्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही।शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडेय ने शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह तथा भारी पुलिस फोर्स के साथ सिकंदरा कस्बे में पैदल गस्त किया तथा आमजन में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था का संचार किया।
इस दौरान लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं जानीं।मौजूद लोगों से बातचीत करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कानून व्यवस्था कायम रखने में पुलिस की मदद करें।कानून का पालन करें।किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करें।उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।रूट मार्च के दौरान दुकानदारों,व्यापरियो व क्षेत्रीय नागरिकों से वार्ता करते हुए पोलिसिंग का हाल जाना।कस्बे के व्यापारियों से अपनी दुकान के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए उन्हें प्रेरित किया।
लोगों से कहा कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले अराजकतत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निबटेगी।इस मौके पर थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिंद, एस आई मंजीत दयाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…
कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…
पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…
कानपुर नगर: इस स्वतंत्रता दिवस पर कानपुर शहर पूरी तरह से देशभक्ति के रंग में…
कानपुर देहात: स्वतंत्रता दिवस 2025 से पहले, 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत कानपुर देहात…
This website uses cookies.