कानपुर। अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने आज आजाद नगर कानपुर में स्थित अर्पिता महिला मंडल द्वारा आयोजित किये गए दिवाली बाजार का उद्घाटन किया। यह कानपुर शहर का एक प्रमुख एन. जी. ओ. है जो की पिछले 28 वर्षों से बाल एवं महिला उत्थान के उद्देश्य से अथक प्रयासों संग सतत सक्रिय है। अर्पिता महिला मंडल प्रतिवर्ष दिवाली से लगभग एक माह पूर्व दिवाली बाजार का आयोजन करते हैं इसी क्रम में मंडला द्वारा किंग्सटन लॉन में आयोजित अर्पिता दिवाली बाजार का उद्घाटन सम्पन्न हुआ। दिवाली बाजार में देशभर की महिला उद्यमियों को दिवाली की रंगारंग पोशाकें, हथकरथा वस्तुएं,आभूषण, सजावट के सामान, आदि उत्पादों की बिक्री व प्रचार का खुला मंच प्रदान करते है।
उद्घाटन कार्यक्रम के पश्चात उन्होंने बाजार में लगे स्टालों देखा उन्होंने इस अवसर पर कहा कि हम दीपावली के पर्व को अपने परिवार के साथ तो मनाएंगे ही लेकिन हमें किसी गरीब व्यक्ति को भी इसके साथ जोड़ना चाहिए जिससे हमारी खुशियां और दोगुनी हो सकती हैं। उन्होंने कहा कि आज मेरी सभी से यह अपील है कि यह दीपावली किसी वंचित या जरूरतमंद परिवार के साथ भी मनाएं। परिवार के साथ किसी कमजोर तथा गरीब के घर में भी खुशी की लहर लाने में आप सहयोग करें, उन्होंने कहा कि उत्साह व हर्ष के आलोक से हर घर आलोकित हो, यही दीपावली का उद्देश्य है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रिचा झांझरिया (अध्यक्ष), नंदिता गुप्ता (कोषाध्यक्ष), चित्रांशी (सचिव), प्रियांकी गर्ग (पूर्वाध्यक्षा), राजश्री डालमिया, रुचि अग्रवाल, किट्टू अग्रवाल, शगुन गुप्ता, वंदना गुप्ता, प्रीति जैन, मानवी टंडन, जूही गर्ग, मनीषा नेवालिया व उपस्थित रहीं।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.