G-4NBN9P2G16
शिक्षा

अप्रशिक्षित शिक्षकों को बाहर निकालने के लिए क्या सरकार ने चली है कोई चाल

शिक्षकों के साथ इतना बड़ा धोखा, क्या कोई सरकार अपने ही कर्मचारियों से नौकरी छीनने का इतना बड़ा षड्यंत्र कर सकती है

एक सितंबर को सुप्रीमकोर्ट का ऐसा निर्णय आता है जिसके तहत देश के लाखों-लाख परिषदीय शिक्षकों के सामने अंधेरा ही अंधेरा छा जाता है। कोर्ट का आदेश आता है कि अब भारत देश में कक्षा 1-8 तक का शिक्षण कार्य करने वाला कोई भी शिक्षक बिना टेट के सेवा में नहीं रह सकता है फिर वो शिक्षक चाहे आरटीई एक्ट (01 अप्रैल 2010) लागू होने से पहले का नियुक्त हो या उसके बाद का। यदि वह दो वर्ष के अंदर टेट नहीं पास करते हैं तो उनकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा अर्थात उन्हें वापस घर भेज दिया जाएगा।

निर्णय इतना सख्त, अव्यवहारिक एवं असंवेदनशील कि सुनते ही प्रभावित शिक्षकों के होश उड़ गए, कितने तो सुनते ही अवसादग्रस्त हो गए। ऐसा लगा मानो प्रभावित शिक्षकों एवं उनके परिवार को किसी यात्रा में गंतव्य तक पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में ट्रेन से जबर्दस्ती उतार दिया हो और कह दिया गया हो कि आपने जो टिकट लिया था सरकार ने उसे अवैध घोषित कर दिया है।

इस आदेश को सुनने के पश्चात बड़े-बड़े विधिवेत्ताओं के साथ ही सामान्य आमजन भी कहने लगे कि ये कैसा आदेश है? यह न्याय नहीं अपितु खुलेआम न्याय की हत्या है। भला 25 वर्ष पूर्व चयनित शिक्षकों को आज के चयन अर्हता के आधार पर अयोग्य कैसे ठहराया जा सकता है। हमारा कानून सभी भारतवासियों को जीविकोपार्जन करने व उनके जीविकोपार्जन के अधिकार की रक्षा करता है न की छीनता है। आखिर जब शिक्षक भर्ती निकली थी तो उस समय उस भर्ती की जो सेवा शर्तें थी अभ्यर्थियों ने उसको पूरा किया और उसके आधार पर उनका चयन हुआ।

विगत 20-25 वर्षों से वो अपनी निर्बाध सेवा दे रहे हैं और अब उन्हें कहा जा रहा कि वर्तमान में शिक्षक भर्ती की जो शर्तें हैं आप उसको पूरा करो नहीं तो आपको अयोग्य घोषित करते हुए आपकी सेवा को समाप्त कर दिया जाएगा लेकिन भारत सरकार के 9 अगस्त 2017 का एक अमेंडमेंट जब वायरल हुआ तो शिक्षकों के होश उड़ गए कि आखिर सरकार ने इतना बड़ा अमेंडमेंट देश की आम जनता व उससे प्रभावित होने वाले शिक्षकों से छुपा कर क्यों रखा।

सुप्रीमकोर्ट ने शिक्षकों के खिलाफ भारत के इतिहास का अबतक का सबसे कठोर, अव्यवहारिक, असंवेदनशील नौकरी छीनने का आश्चर्यचकित कर देने वाला जो आदेश पारित किया है वास्तव में उसके मूल में भारत सरकार का 9 अगस्त 2017 का यह अमेंडमेंट है जिसे अभी तक पब्लिक से छिपाकर रखा गया था जिसकी वजह से ही सुप्रीम कोर्ट को ऐसा कठोर निर्णय लेना पड़ा। भारत सरकार के 2017 के इस अमेंडमेंट के नियम के सेक्शन 23(2) को केंद्र सरकार ने 9 अगस्त 2017 को समाप्त कर उसका नया प्रोविसो बना दिया है।

जिसमें स्पष्ट लिखा है कि अब भारत में प्राइमरी स्तर (1-8) तक कोई भी शिक्षक बिना टेट के सेवा में नहीं रह सकता है, ऐसे शिक्षक जो सेवा में हैं और टेट पास नहीं हैं वो चाहे जब के नियुक्त हैं उन्हें किसी भी दशा में इस अमेंडमेंट( अगस्त 2017) के चार वर्ष के अंदर अर्थात (अगस्त 2021) के अंदर टेट पास ही करना होगा अन्यथा वो सेवा के लिए अयोग्य घोषित हो जाएंगे और उन्हे हटा दिया जाएगा। मजे की बात यह है कि भारत सरकार ने ये संशोधन कर दिया था और राज्य सरकारों को भेजा था लेकिन न भारत सरकार ने और न ही राज्य सरकार ने इसको प्रचारित किया।

सोचिए कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार ने शिक्षकों के साथ कितना बड़ा छल किया है जबकि उपरोक्त अमेंडमेंट में साफ-साफ लिखा है कि 31 मार्च 2015 तक जो भी शिक्षक नियुक्त हैं उनको टेट पास करना अनिवार्य है।

आखिर क्यों देश की जनता एवं इससे प्रभावित होने वाले शिक्षकों से आरटीई 2017 एक्ट को छिपाया गया था। लोकतंत्र में जनता द्वारा चुनी हुई सरकार जनता के लोककल्याण के लिए कार्य करती है, सरकारें पूरी संवेदनशीलता व प्रतिबद्धता के साथ जनता के सेवा को सुरक्षा प्रदान करती है न कि उल्टे उससे उसके जीविकोपार्जन को छीनने का षड्यंत्र करती हैं। आखिर किस नैतिकता के नियम की कसौटी पर यह काननू बनाया जा रहा है कि 25 वर्ष पूर्व सेवा शर्तों को पूरा कर चयनित हुए शिक्षकों को आज के सेवा शर्त को पूरा करना पड़ेगा नहीं तो उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उनके जीविकोपार्जन के अधिकार की हत्या कर दी जाएगी। मेरा स्पष्ट मानना है कि आरटीई एक्ट 2017 को बिना निरस्त किए कोई बात नहीं बनेगी और इसको निरस्त करने का अधिकार भारत सरकार को ही है। अतः भारत सरकार को ही शिक्षकों के साथ न्याय करना होगा अन्यथा की स्थिति में लाखों शिक्षकों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ेगा।

राजेश कटियार, कानपुर

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

10 hours ago

कानपुर देहात में गुमशुदा महिला सकुशल बरामद,किया गया परिजनों के सुपुर्द

पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More

10 hours ago

कानपुर देहात में रविवार से लापता दो किशोरियों के मामले में पुलिस के हांथ खाली

पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More

11 hours ago

पचास वर्षीय युवक लापता परिजन परेशान पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर

कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More

11 hours ago

कानपुर देहात में नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का आरोप,शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी

पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More

11 hours ago

कौरु जलालपुर में किसानों के लिए उर्वरक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कानपुर देहात: संदलपुर क्षेत्र की कौरु जलालपुर पंचायत में सोमवार को किसानों के लिए एक सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया… Read More

13 hours ago

This website uses cookies.