कानपुर,अमन यात्रा । शासन व उच्च अधिकारी चाहते हैं, कि बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर स्कूलों का निरीक्षण करें और जो कमियां हैं उन्हेंं दूर करें। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद शासन के अफसरों की मंशा पर विभागीय अफसर खरे नहीं उतर रहे। हर माह एडी बेसिक की रिपोर्ट तैयार होती है और नतीजा एक समान रहता। किसी भी माह 100 फीसद स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया जाता, जबकि विभागीय अफसरों की लंबी-चौड़ी फौज उपस्थित है। जब एडी बेसिक केसी भारती ने जनवरी की रिपोर्ट तैयार कराई तो नगर में करीब 41 फीसद स्कूलों का निरीक्षण नहीं किया गया। सोचिए, जब निरीक्षण नहीं होंगे तो बदहाली कहां से दूर होगी। जबकि मंडल के अन्य जिलों में स्थिति पिछले माह की तुलना में ठीक रही। कन्नौज में तो 98.41 फीसद स्कूलों का निरीक्षण कर ऑनलाइन रिपोर्ट शासन को भेजी गई।
हर माह मंडलायुक्त के सामने पेश होती है रिपोर्ट
एडी बेसिक केसी भारती ने बताया कि हर माह मंडलायुक्त के सामने रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है। बावजूद इसके बीएसए इसको लेकर गंभीरता नहीं बरतते। अब सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।