कानपुर, अमन यात्रा । कक्षा में केवल नोट्स बनाने और प्रश्नों का जवाब देने तक ही छात्रों की पढ़ाई सीमित नहीं रहेगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए उन्हें इससे कहीं अधिक बूस्टर डोज दी जाएगी। अभ्युदय अध्ययन केंद्रों पर इसकी शुरुआत हो चुकी है। भौतिक, रसायन, गणित, विज्ञान, इतिहास, भूगोल व अंग्रेजी विषयों की तैयारी के साथ उनके लिए ऐसे प्रेरक व्याख्यान होंगे जिनकी उन्हें हमेशा से दरकार रही है।
आइएएस, आइपीएस, मुख्य विकास अधिकारी व बैंक अधिकारी के अलावा टेक्नोक्रेट व आइटी प्रोफेशनल इन छात्र-छात्राओं का मार्ग प्रशस्त करेंगे। उनके अनुभव का लाभ सीधे तौर पर छात्रों से मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को प्रोफेशनल का साथ मिलने से उनकी बुनियाद मजबूत होगी। इसके अलावा उन्हें ऐसे अनुभव मिलेंगे जिनकी उन्हें इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के दौरान जरूरत रहती है। सीएसजेएमयू में अभ्युदय अध्ययन केंद्र शुरू होने से लेकर अब तक मंडलायुक्त डाॅ. राजशेखर, डीएम आलोक तिवारी, आइजी मोहित अग्रवाल व आइएएस अधिकारी वीएस लक्ष्मी के अलावा मुख्य विकास अधिकारी व अल्पसंख्यक अधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी छात्रों का मार्गदर्शन कर चुके हैं। अब दूसरे अध्ययन केंद्र हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को टेक्नोक्रेट व पेशेवर अपने अनुभव से परिचित कराएंगे। इसके लिए समाज कल्याण विभाग देश की विभिन्न कंपनियों से संपर्क कर रहा है।
दूसरा बैच इस हफ्ते हो जाएगा शुरू
समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि अभी सौ छात्र छात्राएं दोनोें अध्ययन केंद्रों में सिविल सेवा, बैंक, एसएससी, इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं। छूटे हुए छात्रों को अब दोबारा मौका दिया जा रहा है। छह मार्च को छात्रों की आॅनलाइन परीक्षा हुई है जिसमें चयनित छात्र छात्राएं इन दोनों अभ्युदय अध्ययन केंद्रों पर पढ़ाई कर सकेंगे। उनकी मेरिट बनाए जाने का काम शुरू हो चुका है।