लखनऊ / कानपुर देहात। अब स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आसानी से ट्रैस किया जा सकेगा। इसके लिए अब प्रत्येक छात्र-छात्राओं का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर (आइडी नंबर) बनाया जाएगा। इससे यदि बच्चे का एडमिशन प्रदेश के किसी भी स्कूल में कक्षा-एक में होता है तो उसी समय उसका यूनिक नंबर जनरेट कर दिया जाएगा। वही यूनिक आइडी उसकी अंतिम शिक्षा यानी इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, पीएचडी आदि तक चलता रहेगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से यह पहल की जा रही है। उम्मीद है कि अगस्त से यह व्यवस्था पूरे प्रदेश भर में लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था से डबल एडमिशन पर पूरी तरह से रोक लग जाएगी।
यूनिक आइडी यानी छात्र-छात्राओं की पूरी कुंडली-
यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर में छात्रों की पूरी कुंडली होगी। छात्र किसी भी स्कूल में या किसी भी शहर में पढ़ाई कर रहा हो उसे इसी नंबर के जरिए आसानी से ट्रैस किया जा सकेगा। अमूमन देखा जाता है कि अभिभावक अपने बच्चों का नाम परिषदीय स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों में भी करा देते हैं। इससे विभाग के पास छात्रों की सही गणना नहीं हो पाती है। इस व्यवस्था के शुरू हो जाने से छात्र को सिर्फ एक स्कूल में दाखिला मिल सकेगा।
आधार कार्ड से लिंक किए जा रहे हैं परिषदीय स्कूलों के बच्चे-
परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है। इस जनपद की बात करें तो यहां 80 फीसदी बच्चों को आधार से लिंक कराया जा चुका है। यूनिक आइडी नंबर को आधार नंबर से लिंक किया जाएगा। यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का पूरा विवरण होगा। इसे प्रत्येक वर्ष अपडेट भी किया जाता रहेगा। इसमें बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, पता, कक्षा आदि भरा जाएगा।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.