अब ट्रेनों में बेडरोल की जिम्मेदारी निभाएगी निजी संस्था, पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ में की शुरुआत
कोरोना के कारण ट्रेनों में बेडरोल पर लगी रोक से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने नई शुरुआत की है। लखनऊ जंक्शन पर एक निजी संस्था के साथ मिलकर रेलवे ने बेडरोल की सुविधा शुरू की है।

लखनऊ , अमन यात्रा । कोरोना के कारण ट्रेनों में बेडरोल पर लगी रोक से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने नई शुरुआत की है। लखनऊ जंक्शन पर एक निजी संस्था के साथ मिलकर रेलवे ने बेडरोल की सुविधा शुरू की है। बेडरोल डिस्पोजेबल होगा जिसे यात्री सफर के बाद अपने घर भी ले जा सकेंगे। इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक होगी। बेडरोल के साथ यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, फेसमास्क , ग्लब्स और फेसशील्ड भी यात्रियों को मिलेगा। कोरोना के संक्रमण के कारण रेलवे ने पिछले साल मार्च में ही ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।
इसके चलते विशेष तौर पर एसी क्लास के यात्रियों को अपने घरों से ही बेडरोल लेकर चलना पड़ रहा है। जिससे उनके साथ एक लगेज और बढ़ रहा है। यात्रियों ने बेडरोल की सुविधा शुरू करने की मांग भी की है। वहीं इसका फायदा उठाकर ट्रेनों में अवैध वेंडर कंबल बेच रहे हैं। यह कंबल नए हैं या इस्तेमाल किए हुए। इसे लेकर अंदेशा है। दैनिक जागरण ने इस खेल की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। अब पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को स्वच्छ बेडरोल देने के लिए एक अच्छी शुरुआत की है।
इतने में मिलेगा बेडरोलः लखनऊ जंक्शन के जनाहार के पास यात्रियों को 50 रुपये में डिस्पोजेबल एक बेडशीट, फेसमास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर का पाउच मिलेगा। इसी तरह 100 रुपये में दो बेडशीट, तकिया कवर, फेसमास्क, ग्लब्स,हेडकैप, सैनिटाइजर दिया जाएगा। इसी तरह 200 रुपये में इन वस्तुओं के साथ एक कंबल भी दिया जाएगा। जबकि 250 रुपये में कंबल व इन वस्तुओं के अलावा फेसशील्ड दी जाएगी।
यात्रियों को बेडरोल न मिलने से असुविधा हो रही थी। एक निजी फर्म के साथ रेलवे ने यात्रियों को कम दर पर सुरक्षित बेडरोल देने की सुविधा शुरू की है। यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है। -डॉ. मोनिका, अग्निहोत्री, डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.