लखनऊ , अमन यात्रा । कोरोना के कारण ट्रेनों में बेडरोल पर लगी रोक से परेशान यात्रियों को राहत देने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल प्रशासन ने नई शुरुआत की है। लखनऊ जंक्शन पर एक निजी संस्था के साथ मिलकर रेलवे ने बेडरोल की सुविधा शुरू की है। बेडरोल डिस्पोजेबल होगा जिसे यात्री सफर के बाद अपने घर भी ले जा सकेंगे। इसकी कीमत 50 रुपये से शुरू होकर 250 रुपये तक होगी। बेडरोल के साथ यात्रियों को कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर, फेसमास्क , ग्लब्स और फेसशील्ड भी यात्रियों को मिलेगा। कोरोना के संक्रमण के कारण रेलवे ने पिछले साल मार्च में ही ट्रेनों में बेडरोल की आपूर्ति पर रोक लगा दी थी।
इसके चलते विशेष तौर पर एसी क्लास के यात्रियों को अपने घरों से ही बेडरोल लेकर चलना पड़ रहा है। जिससे उनके साथ एक लगेज और बढ़ रहा है। यात्रियों ने बेडरोल की सुविधा शुरू करने की मांग भी की है। वहीं इसका फायदा उठाकर ट्रेनों में अवैध वेंडर कंबल बेच रहे हैं। यह कंबल नए हैं या इस्तेमाल किए हुए। इसे लेकर अंदेशा है। दैनिक जागरण ने इस खेल की खबर भी प्रमुखता से प्रकाशित की थी। अब पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों को स्वच्छ बेडरोल देने के लिए एक अच्छी शुरुआत की है।