अब निरक्षरों को फिर साक्षर बनाएगा बेसिक शिक्षा विभाग
बेसिक शिक्षा विभाग ने निरक्षरों को साक्षर बनाने की कवायद शुरू की है। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निरक्षरों को चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चिन्हित होने पर वालिंटयर पढ़ना लिखना सिखाएंगे।
- नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की तैयारी
कानपुर देहात, अमन यात्रा : बेसिक शिक्षा विभाग ने निरक्षरों को साक्षर बनाने की कवायद शुरू की है। प्रत्येक परिषदीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निरक्षरों को चिन्हित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। चिन्हित होने पर वालिंटयर पढ़ना लिखना सिखाएंगे।
इसके तहत ग्राम पंचायतों में स्थित परिषदीय विद्यालयों में निरक्षरों की भी कक्षाएं लगाई जाएंगी। सभी प्रधानाध्यापक पहले ग्राम पंचायत में निरक्षरों को चिंहित करेंगे, उसके बाद उन्हें साक्षर बनाने की पहल शुरू करेंगे। बेसिक शिक्षा विभाग ने करीब एक से सवा लाख निरक्षरों को साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा है।
चिन्हीकरण के बाद इन्हें पढ़ाने के लिए वॉलंटियर, सेवानिवृत्त शिक्षक या फिर समाजसेवियों को लगाया जाएगा जो स्वेच्छा से निरक्षरों को साक्षर बनाने का कार्य करेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत गूगल प्ले स्टोर से एनआईएलपी सर्वे ऐप का प्रयोग करते हुए 15 साल से ऊपर आयु वर्ग के निरक्षर एवं वॉलिंटियर्स का सर्वे शिक्षकों, शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों के माध्यम से करवाया जाएगा जिससे कि निरक्षर लोगों को साक्षर किया जा सके। यह सर्वे ऑनलाइन माध्यम से होगा।