उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

अब न रुकेंगे, न झुकेंगे, न डरेंगे और डटकर सामना करेंगे के नारे के साथ निदेशालय का शिक्षकों ने किया घेराव

बेसिक के शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, दूसरे शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे।

अमन यात्रा, कानपुर देहात। बेसिक के शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाल करने, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, दूसरे शनिवार को अवकाश, प्रतिकर अवकाश, अध्ययन अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा देने समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ सोमवार को शिक्षा निदेशालय पर धरना प्रदर्शन करने पहुंचे। इसमें उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी समेत ध्रुव कुमार त्रिपाठी, शिक्षक महासंघ के घटक संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य और सैकड़ो शिक्षक शामिल हुए।

महानिदेशक ने प्रतिनिधि मंडल से वार्ता की। प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षकों की समस्त समस्याओ को पुरजोर तरीके से रखा और स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज जो शिक्षक परेशान हैं वह आपके कारण हैं।

प्रतिनिधि मंडल की निम्न बिंदुओं पर हुई वार्ता-

  • विद्यालय समय उपरांत कोई मीटिंग न की जाय, प्रमोशन शीघ्र हों। म्यूच्यूअल स्थानांतरण अक्टूबर माह में ही हों।
  • आपके कार्यालय द्वारा शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाले आदेश न जारी किए जाएं। छुट्टी के दिनों में विद्यायल खोलने हेतु बाध्य न किया जाए।
  • डॉ दिनेश चंद्र शर्मा का कहना है कि यदि 16 को शासन से वार्ता है यदि उक्त समस्याओं के संदर्भ में शासनादेश जारी नहीं किया गया तो 1 महीने बाद दोबारा धरना होगा जिसका समस्त उत्तरदायित्व महानिदेशक का होगा।

वहीं दूसरी ओर महानिदेशक ने सभी जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों डायट प्राचार्य एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे कल स्थिति स्कूलों में सघन निरीक्षण करें और जिन लोगों ने 9 अक्टूबर को अवकाश लिया है उसकी सूचना प्रेषित करें क्योंकि बेसिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में उक्त तिथि को शिक्षक संगठनों के तहत काफी संख्या में शिक्षकों द्वारा घेराव किया गया है और सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न की गई। मुझे आश्चर्य है कि इतनी बड़ी संख्या में आप द्वारा शिक्षकों का एक दिन का अवकाश स्वीकृत करते समय किसी भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अथवा अन्य द्वारा अधोहस्ताक्षरी को अवगत क्यों नहीं कराया गया। इस प्रकार एक अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न की गई है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि कल दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को प्रातः 9 बजे समस्त विद्यालयों में स्थलीय निरीक्षण कराते हुए इन शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें। यदि शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्व कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में इस प्रकार की प्रवृत्ति की पुनरावृत्ति न हो।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button