अब पछताए होत क्या जब सांड चर गए सब वोट : अखिलेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को मऊ जिले में एक जनसभा संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भरातीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग गंगा मैया का जल हाथ में लेकर सच बोलने की कसम खाते हैं, लेकिन भाजपा के लोग तो गंगा मैया में स्नान करने के बाद भी झूठ बोलने का काम करते हैं.

मऊ,अमन यात्रा :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को मऊ जिले में एक जनसभा संबोधित किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने भरातीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हम लोग गंगा मैया का जल हाथ में लेकर सच बोलने की कसम खाते हैं, लेकिन भाजपा के लोग तो गंगा मैया में स्नान करने के बाद भी झूठ बोलने का काम करते हैं. अखिलेश ने कहा कि हमारी सरकार बनने पर हम पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बुनकरों के लिए बड़ा बाजार बनाने का काम करेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि मुझे याद है जब पहला कार्यक्रम मऊ में हुआ था. समाजवादी पार्टी और ओमप्रकाश राजभर को मुझे उसी दिन लग गया था कि पूर्वांचल की जनता इस बार भारतीय जनता पार्टी के लिए हमेशा हमेशा के लिए दरवाजा बंद कर देगी. जब से समाजवादी पार्टी और छड़ी साथ आई है विरोधियों के छक्के छूट गए हैं. उन्होंने कहा कि पा सरकार बनने पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किनारे बुनकरों के लिए बड़ा बाजार बनाने का काम करेंगे. जिससे बड़े-बड़े व्यापारी उन तक पहुंच जाए.


भाजपा पर हमला बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि देश भर से बीजेपी के नेता यूपी आ गए हैं. अगर इन नेताओं का आप भाषण सुनेंगे तो जो छोटे नेता हैं वो छोटा झूठ बोल रहे हैं, बड़े नेता बड़ा झूठ बोल रहे हैं और जो सबसे बड़े नेता हैं वो सबसे बड़ा झूठ बोल रहे हैं. भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि अब बीजेपी के पास कोई वोट नहीं बचा है.
अब पछताए होत क्या जब सांड चर गए सब वोट. उन्होंने कहा क हार से घबराई बीजेपी का बरताव बदल गया है. स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर अटैक किया गया. राजीव राय पर भी इनकम टैक्स का छापा पड़ा है. ओम प्रकाश राजभर जब नॉमिनेशन करने गए उनको भी अपमानित करने का काम किया गया.

सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा के लोग कह रहे कि किसानों की आय दोगुनी होगी क्या किसानों की आय दोगुनी हो गई? पेट्रोल 100 के पार हो गया कि नहीं ? भाजपा के लोग दोबारा आ गए तो पेट्रोल 200 रुपए लीटर बिकेगा. उन्होंने आगे कहा कि नौजवान साथी जानते होंगे कि इतने वर्षों में आपको कोई नौकरी-रोजगार नहीं मिली. हम नौजवानों से कह कर जा रहे हैं कि फौज-पुलिस में भर्ती निकालने का काम करेंगे.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

किशोरपुर में ‘डिजिटल क्रांति’: जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन ने खोला अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब

कानपुर देहात : जयदेवी राजाराम चैरिटी फाउंडेशन और किशोरपुर के निवासी सुशील सचान व अकबाल…

16 hours ago

कानपुर सेंट्रल पर बिछुड़ी अनुष्का, नौ दिन बाद पिता-भाई से मिलकर मुस्कुराया परिवार

कानपुर: देवरिया जनपद की 14 वर्षीय अनुष्का सिंह के लिए कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर पानी…

16 hours ago

यूपी रोडवेज कानपुर में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती, 25 जुलाई को रोजगार मेला

कानपुर नगर: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC), कानपुर क्षेत्र, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा…

17 hours ago

माती डिपो में अनिल यादव अध्यक्ष, अक्षय गौड़ मंत्री निर्विरोध निर्वाचित

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात:  आज माती  स्थित रोडवेज के माती डिपो में संयुक्त परिषद के…

17 hours ago

कानपुर देहात के SC हॉस्टलों में प्रवेश अब ऑनलाइन

कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देश पर, जिला समाज कल्याण अधिकारी गीता सिंह ने…

18 hours ago

कानपुर देहात पुलिस ने सुलझाई कुदौली चोरी की वारदात, दो चोर गिरफ्तार

कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के कुशल निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध…

18 hours ago

This website uses cookies.