जालौन: सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश और जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जनपद जालौन में आज से ‘नो हेलमेट, नो फ्यूल’ (No Helmet, No Fuel) अभियान शुरू हो गया है, जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस अभियान के तहत, अब जिले के किसी भी पेट्रोल पंप पर बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा।
इस अभियान का मुख्य मकसद लोगों की जान बचाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करना है। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के अनुसार, दोपहिया वाहन चलाने वाले और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य है। नियम का उल्लंघन करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है।
जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप मालिकों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे बिना हेलमेट पहने किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल न दें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा हेलमेट पहनें।
अभियान के पहले ही दिन परिवहन विभाग ने कड़ी कार्रवाई की। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) राजेश कुमार ने उरई और जालौन में चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें 95 बिना हेलमेट वाहन चालकों का चालान किया गया। वहीं, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेश कुमार ने भी 47 वाहनों का चालान किया। अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि यह अभियान पूरे महीने सख्ती से चलेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश पुलिस की जनसुनवाई प्रक्रिया के तहत, पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्रद्धा नरेंद्र…
राजेश कटियार, कानपुर देहात। गाँव के छोटे से प्राथमिक विद्यालय के बरामदे में मासाब कुर्सी…
पुखरायां।मलासा विकासखंड के हारामऊ गांव में बुढ़वा मंगल के अवसर पर रामलीला कार्यक्रम का आयोजन…
अनूप कुमार, कानपुर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के…
कानपुर देहात। जनपद में सोशल मीडिया पर एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने तथा…
कानपुर देहात। जनपद में शिवली थाना पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते…
This website uses cookies.