अब मानव संपदा पोर्टल पर कर्मचारी भी भर सकेंगे अपना ब्योरा
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह मानव संपदा पोर्टल पर सभी कर्मियों का शत-प्रतिशत ब्योरा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इस पोर्टल पर खुद अपना ब्यौरा ऑनलाइन भरने की सुविधा दी जाए।
- मुख्य सचिव ने सभी विभागों को दिए निर्देश
अमन यात्रा, लखनऊ/कानपुर देहात : मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि वह मानव संपदा पोर्टल पर सभी कर्मियों का शत-प्रतिशत ब्योरा उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इस पोर्टल पर खुद अपना ब्यौरा ऑनलाइन भरने की सुविधा दी जाए। अगर इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की जरूरत है तो तत्काल प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाए क्योंकि मानव संपदा पोर्टल के उपयोग से कर्मचारियों के काम में तेजी आएगी।
ये भी पढ़े- नए साल 2023 में शिक्षा के क्षेत्र में होंगे कई अहम बदलाव
लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानव संपदा पोर्टल पर प्राप्त होने वाले अवकाश आवेदन सहित अन्य आवेदनों को सक्षम अधिकारी निर्धारित समय पर उसका निस्तारण करें। सभी विभागों में इस कार्य के लिए नोडल अधिकारी नामित किए जाएं। अभी तक जिन विभागों द्वारा काफी कम संख्या में कर्मियों का डाटा मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया गया है वह अभियान चलाकर इस कार्य को पूरा करें। बैठक में अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन हेमंत राव, अपर मुख्य सचिव व नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।