अब विद्यालयों में 6 साल से छोटे बच्चों को नहीं मिलेगा कक्षा 1 में प्रवेश

केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक नोटिस जारी कर कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष तय करने का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 6 साल निर्धारित करनी होगी।

नई दिल्ली/कानपुर देहात। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक नोटिस जारी कर कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष तय करने का निर्देश दिया है। शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कक्षा 1 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 6 साल निर्धारित करनी होगी। इससे कम आयु वाले बच्चों को कक्षा 1 में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सत्र 2024-25 के लिए कुछ राज्यों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और कुछ में इसकी शुरुआत जल्द ही होगी। ऐसे में केंद्र ने निर्देश जारी किए हैं कि इस बार की प्रवेश प्रक्रिया में न्यूनतम आयु के नियम का पूरी तरह से पालन किया जाए।

पिछले वर्ष के निर्देशों का पालन नहीं-

बता दें कि पिछले साल भी केंद्र ने इसी तरह का नोटिस जारी कर न्यूनतम आयु संबंधी निर्देश दिए थे लेकिन इनका पूरी तरह से पालन नहीं किया गया था।

राज्यों में भिन्नता-

भारत के अलग-अलग राज्यों के स्कूलों में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए आयु योग्यता अलग-अलग हैं। असम, गुजरात, पुडुचेरी, तेलंगाना, राजस्थान, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, गोवा, झारखंड, कर्नाटक और केरल में 5 साल की आयु वाले बच्चों को भी कक्षा 1 में प्रवेश दिया जाता है केवल उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में दाखिले के लिए न्यूनतम आयु 6 साल है। सरकार ने प्रवेश प्रक्रिया में एकरूपता लाने के लिए ये निर्देश दिए हैं।

नई शिक्षा नीति का हिस्सा-

कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु निर्धारित करने का नियम राष्ट्रीय शिक्षा नीति में पेश किए गए बदलाव का हिस्सा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की 5+3+3+4 स्कूल प्रणाली के अनुसार 6 से 8 वर्ष के आयु समूह के अनुरूप पहली और दूसरी कक्षा के 2 वर्ष शामिल हैं। ऐसे में कक्षा 1 में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु सीमा 6 साल निर्धारित की गई है। इससे शुद्ध नामांकन अनुपात की माप प्रभावित नहीं होगी।

3 साल से कम उम्र के बच्चे-

3 साल से कम उम्र के बच्चों को प्री-स्कूल भेजना तर्कसंगत नहीं है। गुजरात हाई कोर्ट ने 1 मामले की सुनवाई करते हुए इसे गैरकानूनी बताया था। कोर्ट ने कहा था कि कोई भी प्री-स्कूल ऐसे बच्चे को दाखिला नहीं दे सकता जिसने उस वर्ष 1 जून को 3 साल की आयु पूरी नहीं की हो। बता दें प्री-स्कूल में प्रारंभिक देखभाल और शिक्षा बच्चे को औपचारिक स्कूल की कक्षा 1 में दाखिला लेने के लिए तैयार करती है।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत

कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र में आज दोपहर एक दुखद हादसा हुआ। मुगल रोड…

2 hours ago

इग्नू: जुलाई 2025 सत्र के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, 31 जुलाई तक करें आवेदन

पुखरायां, कानपुर देहात। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई 2025 सत्र के लिए…

3 hours ago

फतेहपुर: धाता में ट्रैक्टर ट्रॉली के कारण 14 घंटे तक सड़क जाम, जनता परेशान

फतेहपुर। धाता कस्बे के दीप नारायण चौराहा के पास मंगलवार रात करीब 10 बजे एक…

3 hours ago

अटेवा का सदस्यता और जागरूकता अभियान शुरू

कानपुर देहात। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा का सदस्यता और जागरूकता अभियान मंगलवार से आरम्भ…

23 hours ago

प्रशिक्षण के दूसरे दिन भाषा सिखाने और उपचारात्मक शिक्षण की रणनीतियों पर हुई चर्चा

कानपुर देहात। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पुखरायां में निपुण भारत मिशन के तहत जारी…

24 hours ago

कानपुर: निगोहा आयुष अस्पताल में डीएम का औचक निरीक्षण, मिलीं उत्कृष्ट व्यवस्थाएं

कानपुर नगर: जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज चौबेपुर ब्लॉक के निगोहा स्थित 50 बिस्तरों…

1 day ago

This website uses cookies.