ठाकुरपुरवा में बिजली विभाग की लापरवाही से मासूम की गई जान,परिजनों ने की कार्यवाही की मांग
कानपुर देहात के रसूलाबाद औरैया सीमा पर बसे ठाकुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।लहरापुर औरैया रोड स्थित ठाकुरगांव में रहने वाले 13 वर्षीय अली की 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से कूड़ा फेंकने गया था

- कूड़ा फेंकने के दौरान हुआ हादसा
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद औरैया सीमा पर बसे ठाकुर गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।लहरापुर औरैया रोड स्थित ठाकुरगांव में रहने वाले 13 वर्षीय अली की 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन की चपेट में आकर मौत हो गई।घटना उस समय हुई जब वह अपने घर से कूड़ा फेंकने गया था।मृतक अली कक्षा आठ का छात्र था और स्थानीय जूनियर हाइस्कूल विद्यालय में पढ़ता था।घटना के बाद परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसूलाबाद लेकर गए।जहां मौजूद चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक के पिता शामिन अली ने बताया कि 11000 वोल्ट की विद्युत लाइन काफी नीचे तक लटक रही थी।कूड़ा फेंकते समय अली का दाहिना हाथ बिजली के तार से टकरा गया,जिससे उसे करेंट लग गया।बिजली विभाग की सप्लाई झींझक उपकेंद्र से की जाती है।घटना से मृतक की मां रूबी बेगम,भाई शमीर अली और पिता शामिन अली का रो रो कर बुरा हाल था।परिजनों ने बिजली विभाग पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।यह घटना बिजली विभाग की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है,जहां निचली ऊंचाई पर लटकते तारों की समय पर मरम्मत न करने से एक परिवार का चिराग बुझ गया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.