अब होशंगाबाद शहर का नाम होगा ‘नर्मदापुरम’
शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के एक शहर होशंगाबाद का नाम बदलने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि इसका प्रस्ताव जल्द ही केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. वहीं कांग्रेस ने बीजेपी से काम में बदलाव करने की बात कही है.

कांग्रेस ने कहा- नाम बदलने से कुछ नहीं होगा
शिवराज सिंह चौहान के इस एलान के बाद से इस मुद्दें पर राजनीति भी शुरू हो गई है. राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस नाम बदलने के प्रस्ताव का विरोध कर रही है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, होशंगाबाद का नाम बदलने से कुछ नहीं होगा, काम में बदलाव होना चाहिए.
हालांकि इससे पहले बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी होशंगाबाद का नाम बदलकर नर्मदापुरम रखने की मांग कर चुके हैं. ये नेताओं का कहना है कि लुटेरे हुशंगशाह के नाम से होशंगाबाद को नहीं पहचाना जाना चाहिए. मोक्ष दायिनी मां नर्मदा के नाम से नगर की पहचान होनी चाहिए.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.