आकस्मिक निधन से पांच परिवारों में छाया मातम, सपा नेता ने जताया शोक
भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुए पांच लोगों के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुए पांच लोगों के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी एवं वरिष्ठ नेता नरेंद्र पाल सिंह मनु ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
मनु ने कलुआताला गांव के रामेश्वर निषाद, हंसपुर गांव के अमन सिंह गौर, दुर्ग दासपुर गांव के छोटे यादव, डुडिया मऊ गांव के मौजी लाल सविता और नगीना गांव के भीखू सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
इस अवसर पर राकेश यादव (प्रधान), मदन सिंह निषाद (पूर्व प्रधान), राजेंद्र निषाद, कल्लू यादव, ध्रुव प्रजापति, राहुल सविता, आदर्श सविता, रामचंद्र सविता (पूर्व प्रधान), विजय यादव, नरेश सिंह, ध्रुव यादव, मजबूत सिंह, सुरेंद्र सिंह श्रीकृष्णा फौजी, बलबीर सिंह, जयवीर सिंह, राहुल सिंह गौर, अमोल सिंह, गौर जगरूप सिंह, चरण सिंह, देवेंद्र सिंह और राजा यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.