फतेहपुर
अभिभावकों ने विद्यालय में दान किये रंग बिरंगे गमले और पौधे
मैडम आसिया के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने समाज मे जागरूकता फैलाने की एक अलग ही मिसाल कायम की है।

फतेहपुर,अमन यात्रा : प्राथमिक विद्यालय अस्ती में पर्यावरण दिवस के अवसर पर गमले और पौधे भेट किये। अपने हाथों से विद्यालय में पौधे भी लगाये कई वर्षों से ये अभिभावक विद्यालय की देख भाल पोधो में पानी देते सब्ज़ियां उगाते। इन सभी के प्रयासों से इस विद्यालय में एक सुंदर बगीचा तैयार हो रहा है।
जिसकी पूरी देखभाल यहाँ की शिक्षिका आसिया फ़ारूको इन अभिभावकों के साथ मिलकर कर रही हैं। लॉक डाउन में भी यहाँ की हरियाली में कोई कमी नहीं आने पायी। अभिभावक और रसोइयां ज़िमनेदारी से विद्यालय में साफ़ सफाई देख भाल करने आती हैं।
अभिभावको को तुलसी , नीम , गिलोय , हरजोड विभिन्न जड़ी बूटियों की आवश्यकता होने पर विद्यालय से लेकर जाते हैं। मैडम ने गाँव मे भी जगह जगह पौधा रोपड़ करवाया है जिसकी देखभाल विद्यालय के ग्रीन आर्मी के बच्चों द्वारा की जाती हैं। ऐसे साफ़ सुंदर स्वच्छ वातावरण में प्रत्येक बच्चा नागरिक पर्यावरण सुरक्षा के लिये जागरूक होगा। 

मैडम आसिया के प्रयास सराहनीय है। उन्होंने समाज मे जागरूकता फैलाने की एक अलग ही मिसाल कायम की है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.