अभियान के अन्तर्गत आवारा पशुओं को पकड़ा जाये : जिलाधिकारी
जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में अधिशाषी निकाय के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायवार अधिशाषी अधिकारियों से कराये गये कार्यो की जानकारी ली,

कानपुर देहात,अमन यात्रा। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में अधिशाषी निकाय के कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई, इस बैठक में जिलाधिकारी ने नगर निकायवार अधिशाषी अधिकारियों से कराये गये कार्यो की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि 15वें वित्त एवं राजस्व वित्त के तहत जो धनराशि उपलब्ध है उसका प्रयोग नगर निकायों के विभिन्न कार्यो हेतु नियमानुसार कार्यवाही कर करायें। नगर निकायों में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये, उन्होंने कहा कि बरसात का समय है सभी नाले, नालियां साफ सुथरी हो, सफाई कर्मचारी ड्रेस पहनकर ही सफाई करें एवं सफाई के नियत समय का भी प्रचार प्रसार मोहल्लों आदि में कराया जाये, संचारी रोग अभियान के अन्तर्गत घर-घर में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो इस हेतु घर-घर सफाई के दौरान संदेश पहुंचाया जाये। उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत चौराहों आदि पर साफ सफाई, रंगाई पुताई एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियां की प्रतिमाओं आदि पर नियमित साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य जो चल रहे उनमें गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाये। उन्होंने समस्त नगर निकायों में गौवंशों की देख रेख सुव्यवस्थित रूप से रखने एवं बरसात के दौरान गौवंशों को होने वाली बीमारियों जैसे खुरपका आदि पर विशेष ध्यान देते हुए गौवंशों का संरक्षण एवं उनके हरा चारा, दाना एवं शुद्ध पेयजल का भी ध्यान रखा जाये। उन्होंने सड़कों पर आवारा घूमने वाले पशुओं हेतु विशेष अभियान चलाकर उन्हें गौशालाओं में संरक्षित करने के निर्देश दिये। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता, समस्त अधिशाषी अधिकारी नगर निकाय आदि उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.