कानपुर देहात : जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गम्भीर प्राकृति के वादों में प्रभावी पैरवी कर अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलायी जाय, जिससे अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को यह संदेश जाये कि छोटा से छोटा अपराध करने पर भी वे सजा से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों से शत प्रतिशत गवाही करायी जाय तथा दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने सभी अधिकारियों और शासकीय अधिवक्ताओं से कहा कि अभियोजन के कार्य को गंभीरता से लें। अपर जिलाधिकारी ने कहा की पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही की जाय। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है,जरूरी है सभी आवश्यक पत्रावली व संबंधित कागजात ससमय पेश किए जाए।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक में महिला अपराधों व पाक्सों एक्ट से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में दोषसिद्ध, दोषमुक्त वादों तथा टॉप टेन मामलों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए गए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे,अभियोजन के पदाधिकारी,संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरा की छठी कक्षा की छात्रा जोया को एक दिन…
कानपुर देहात: कानपुर देहात में महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम…
जालौन। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 दिसम्बर 2024 को आयोजित की…
रिपोर्ट तरुण भार्गव, चकिया, चंदौली। स्थानीय विकास खंड मुख्यालय पर शुक्रवार को ब्लाक स्तरीय रबी…
पुखरायां। कानपुर देहात में बीती गुरुवार की देर रात शादी समारोह से लौटते समय सड़क…
जालौन: जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित विभिन्न विभागों और पटलों…
This website uses cookies.