ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। रसूलाबाद थाना परिसर में शनिवार को उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में जन्माष्टमी, चेहल्लुम आदि पर्वों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।बैठक में पर्वों के दौरान शांतिव्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।वहीं उपद्रवियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की बात कही गई।शनिवार को थाना परिसर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी,चेहल्लुम आदि पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए पीस कमेटी की एक बैठक आयोजित की गई।
बैठक में हिंदू तथा मुस्लिम दोनों संप्रदाय के लोगों ने हिस्सा लिया।बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधिकारी नीलिमा यादव ने कहा कि सभी लोग पर्वों को शांतिपूर्ण तथा सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाएं।शराब इत्यादि का सेवन न करें।पर्व के दौरान आपसी भाईचारा कायम रखें।क्षेत्राधिकारी राजीव सिरोही ने कहा कि पर्व के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखें।
इस दौरान गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।अमन चैन में खलल डालने वालों को पुलिस सीधे जेल का रास्ता दिखाएगी।कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार समेत पुलिसकर्मी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…
कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…
कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…
कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…
कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…
This website uses cookies.