अमरहट में गणेश चतुर्थी, बारावफात को लेकर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न
अमराहट थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य गणेश चतुर्थी,बारावफात और जलविहार त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना था।

- शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील
- अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी
कानपुर देहात। अमराहट थाना परिसर में सोमवार को थानाध्यक्ष राहुल कुमार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।बैठक का मुख्य उद्देश्य गणेश चतुर्थी,बारावफात और जलविहार त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना था। थानाध्यक्ष ने त्योहारों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
उन्होंने उपस्थित लोगों से त्योहारों के दौरान आने वाली संभावित समस्याओं पर चर्चा की।साथ ही इन समस्याओं के तत्काल समाधान का आश्वासन दिया।इस दौरान थानाध्यक्ष ने सभी से भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील की।अराजकतत्वों को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान अराजकता कतई बर्दास्त नहीं की जा जाएगी।
अमन चैन में खलल डालने वालों से पुलिस सख्ती से निबटेगी।थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्यवाही की जा सके।इस मौके पर उपनिरीक्षक रंजीत सिंह,उपनिरीक्षक उमेश कुमार समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.