लाइफस्टाइल

अमरूद मोजितो मॉकटेल’ है गर्मियों में सर्व करने के लिए बेहतरीन ड्रिंक

गर्मियों में मिलने वाला अमरूद स्वाद में तो लाजवाब होता ही है सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। तो आज इससे हम तैयार करने वाले हैं एक मॉकटेल, तो आइए जानते हैं इसकी रेसिपी।

अमन यात्रा

कितने लोगों के लिए : 3

सामग्री :

अमरूद- 3 कप (क्यूब्स में कटे), पीसी चीनी- 1/2 कप, नींबू का रस- 1 टेबलस्पून, नमक- 3/4 टीस्पून, काला नमक- 1/2 टीस्पून, सोडा वॉटर- 6 कप

विधि :

अमरूद मोजितो मॉकटेल बनाने के लिए सबसे पहले मिक्सर जार में अमरूद और 3/4 कप पानी डालकर मिक्स करें और इसे बारीक पीस लें। मिक्सचर को एक गहरे बाउल में निकाल लें। फिर इसमें चीनी, नींबू का रस, नमक और काला नमक डालें और अच्छी तरह से मिक्स करके एक तरफ रख दें। इसके बाद सर्विंग ग्लास में 2 टेबलस्पून तैयार अमरूद का मिक्सचर डालें और उस पर 1/2 कप सोडा वॉटर डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें और तुरंत सर्व करें। अमरूद के मिक्सचर को आप एक सप्ताह तक एयर-टाइट कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button