सालाना जलसा जश्ने गरीब नवाज धूमधाम से मनाया गया
कस्बे के जामिया मिसबाहुल उलूम में सालाना जलसा जश्ने गरीब नवाज सोमवार को धूमधाम से मनाया गया।

अमन यात्रा ब्यूरो,भोगनीपुर कानपुर देहात। कस्बे के जामिया मिसबाहुल उलूम में सालाना जलसा जश्ने गरीब नवाज सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर ख्वाजा गरीब नवाज की शान में मनकबत और तकरीर पेश की गई। आस्ताना आलिया फफूंद शरीफ से तशरीफ लाए सय्यद मजहर मियां ने शानदार तकरीर पेश की।
बाद नमाज असर जामिया मिसबाहुल उलूम के बानी हजरत सय्यद असगर मियां रहमतुल्लाह अलैह और हजरत अकबर मियां रहमत उल्लाह अलैह की सालाना फातिहा हुई। इस मौके पर नाजिम ए आला सय्यद गुलाम हाफिज मियां, सय्यद मुजफ्फर मियां, सय्यद गजाली मिया मौजूद रहे। हाफिज मोनिश चिश्ती, अंबर बरकाती,मुजम्मिल हुसैन ने नात शरीफ़ और मनकबत पेश की।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.