ब्रजेन्द्र तिवारी, अमरोहा / पुखरायां। अमरोहा में दो दिन से बंद पड़े मकान में युवक की लाश मिली है।जबकि उसकी मां पास में घायल अवस्था में पड़ी मिली। कोई चहल पहल न होने पर मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने मकान खुलवाया तो अंदर का नजारा देख हैरान हो गए।बेटे के शव को कब्जे में लेकर घायल मां को आनन फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया।सूचना पर क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की।
मामला हसनपुर कोतवाली नगर के एक मोहल्ले का हैं।यहां प्रदीप रस्तोगी अपनी मां रामा देवी के साथ रहते थे।पिछले दो दिन से मकान में कोई चहल पहल नहीं हुई तो मुहल्ले वालों को अनहोनी की आशंका हुई।जिस पर उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो दिन से बंद पड़े मकान को खोलकर देखा तो अंदर प्रदीप रस्तोगी की लाश पड़ी थी।वहीं उनकी मां रामा देवी घायल अवस्था में पड़ीं थी।
शव के नजदीक पड़े खून से हत्या की आशंका जताई जा रही है।आनन फानन में घायल वृद्ध रामा देवी को उपचार के लिए नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।प्रदीप चार भाइयों में सबसे बड़ा था।इस मकान में मां बेटा ही रहते थे।प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।