अमन यात्रा ब्यूरो,कानपुर देहात। देश के 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अंजुमन मदरसा ज़ीनतुल इस्लाम, कस्बा अमरौधा में एक भव्य और उल्लासपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण दिन की शुरुआत प्रातः 10 बजे मदरसा के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद बच्छन साहब द्वारा तिरंगा झंडा फहराकर की गई। यह समारोह राष्ट्र के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत था, जिसमें मदरसा के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान, बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से गणतंत्र दिवस की महिमा को प्रदर्शित किया। इन प्रस्तुतियों में राष्ट्रीय गीत, देशभक्ति के गीत, और नृत्य शामिल थे, जिन्होंने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बच्चों की कला और रचनात्मकता को भी मंच प्रदान किया। मदरसा कमेटी, स्टाफ और कस्बे के अन्य लोगों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी गौरवमयी बना दिया।
उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का खूब आनंद लिया और देशभक्ति की भावना को महसूस किया। इस अवसर पर मदरसा के कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से हाजी मोहम्मद बच्छन (अध्यक्ष), मौलाना इक़बाल अहमद नूरी (प्रबंधक), शमसुल हक़ (प्रधानाचार्य), साबू कुरैशी (पूर्व चेयरमैन), मो सईद (ठेकेदार), मोहम्मद कामिल, मोहम्मद अमीन, मोहम्मद सईद, मौलाना अब्दुल समद, मौलाना सलाहुद्दीन, मौलाना फ़हीम अहमद, कारी मिसबाहुर्रहमान, हाफ़िज़ फ़हीम अहमद, हाफ़िज़ मंजूर अहमद, हाफ़िज़ मोहम्मद साबू, हाफ़िज़ जमील अहमद, मास्टर मोहम्मद अहमद, मास्टर मोहम्मद आकिब, गुलसरीन बेगम, श्री शंकर जी, मोहम्मद नाजिम, मासूम रज़ा (क्लर्क), मोहम्मद सलीम आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान हाजी मोहम्मद बच्छन साहब ने मदरसा के बच्चों की सराहना की और कहा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व हमें अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों को याद दिलाते हैं।
उन्होंने मदरसा के छात्रों और समुदाय के लोगों से देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों में खासतौर पर उनके उत्कृष्टता को सराहा गया। कार्यक्रम के समापन पर मदरसा के प्रबंधक मौलाना इक़बाल अहमद नूरी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद किया और भविष्य में इसी तरह के आयोजनों के महत्व पर बल दिया। इस आयोजन से यह संदेश गया कि मदरसा न केवल धार्मिक शिक्षा का केन्द्र है, बल्कि यह हमारे बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदारी और नागरिकता का भी पाठ पढ़ाता है। यह कार्यक्रम क्षेत्रीय एकता और सामूहिक सशक्तिकरण का प्रतीक बन गया।
कानपुर देहात। मलासा गांव में कछवाह वंश की कुलदेवी जमवाय माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा…
कानपुर देहात: कानपुर देहात में जिला प्रशासन ने जीएसटी चोरी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते…
सिकंदरा/कानपुर देहात : कानपुर देहात के सिकंदरा कस्बे में उम्मीद जन कल्याण सेवा समिति की…
कानपुर देहात: कानपुर देहात के पुखरायां मेनरोड बस स्टॉप स्थित पाण्डेय जी के हाता में…
कानपुर देहात : पुखरायां नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत विद्यार्थी…
उरई,जालौन। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ०प्र० लखनऊ व जिलाधिकारी जालौन के आदेशानुसार व…
This website uses cookies.