पुखरायां। अमरौधा विकासखंड कार्यालय में आयोजित सचिवों की बैठक में, डीसी मनरेगा और खंड विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी ने विकासखंड क्षेत्र की 64 ग्राम पंचायतों में चल रहे जीरो प्रॉपर्टी सर्वे अभियान को 2 दिनों के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया।
जीरो प्रॉपर्टी सर्वे अभियान का उद्देश्य उन अति निर्धन परिवारों की पहचान करना है जो सरकारी कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं। सर्वेक्षण के तहत, सचिवों को गांवों में भ्रमण करके प्रत्येक ग्राम से 25 अति निर्धन परिवारों की पहचान करनी है।
डीसी मनरेगा ने सचिवों पर जोर दिया कि वे सर्वेक्षण को सावधानीपूर्वक और ईमानदारी से करें। उन्होंने कहा कि चयनित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और अन्य कल्याणकारी योजनाओं में शामिल किया जाएगा।
बैठक में अन्य अधिकारियों, एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक, एडीओ कृषि बलवीर प्रजापति, एडीओ आईएसबी सतीशचंद्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरविंद कुमार, लेखाकार राजेश कुमार मिश्रा और वरिष्ठ सहायक दिव्या मिश्रा ने भी भाग लिया। आयोजित बैठक में प्रमुख रूप से एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक, एडीओ कृषि बलवीर प्रजापति, एडीओ आईएसबी सतीशचंद्र वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अरविंद कुमार, लेखाकार राजेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ सहायक दिव्या मिश्रा,तथा सचिवों में मुख्य रूप से,प्रियंका राठौर, विवेक विद्यार्थी, सुधीर यादव, दीपिका यादव,सुनील कुमार सिंह, रवि अग्रवाल, कमलेश कुमार राणा, कंचन गुप्ता आसिका सिंह, कमल किशोर, और पंचायत कार्यालय के सुनील कुमार, राजवीर सिंह आज आयोजित बैठक सम्मिलित रहे।