अमरौधा ब्लॉक के जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्याकों की वर्चुअल बैठक संपन्न
आगामी 24 अप्रैल को होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में अमरौधा ब्लॉक से आवेदन करने वाले बच्चों की परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करने लिए बुधवार को ए आर पी टीम द्वारा ब्लॉक के जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्याकों की वर्चुअल बैठक की गई।
- ए आर पी रवि द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों के प्रयासों से इस वर्ष आवेदन बढ़े है अब सबकी जिम्मेदारी आवेदन करने वाले बच्चों की परीक्षा में उपस्थित कराने की है।
पुखरायां! आगामी 24 अप्रैल को होने वाली राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृति परीक्षा में अमरौधा ब्लॉक से आवेदन करने वाले बच्चों की परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करने लिए बुधवार को ए आर पी टीम द्वारा ब्लॉक के जूनियर विद्यालयों के प्रधानाध्याकों की वर्चुअल बैठक की गई।
ए आर पी मनोज कुमार शुक्ला ने कहा कि प्रधानाध्याक बच्चों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराते हुए अभिभावकों को बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने हेतु प्रेरित करें।इस परीक्षा में सफल होने वाले बच्चों को 4 वर्ष तक एक हजार रुपए प्रति माह छात्रवृति मिलेगी।ब्लॉक, जिला और मंडल स्तर पर बच्चों की तैयारी से जुड़े बहुत से वीडियो व आनलाइन क्लास के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है।विद्यालयों में भी शिक्षकों द्वारा तैयारी हेतु प्रयास हो रहे हैं।
ए आर पी रवि द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों के प्रयासों से इस वर्ष आवेदन बढ़े है अब सबकी जिम्मेदारी आवेदन करने वाले बच्चों की परीक्षा में उपस्थित कराने की है।शेष बचे दिनों में ओ एम आर सीट भरने का अभ्यास कराकर बच्चों की तैयारी और पुख्ता करने की आवश्यकता है ताकि अमरौधा ब्लॉक के अधिक से अधिक बच्चे इस छात्रवृति हेतु सफल हों।
ए आर पी दिनेशबाबू ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों की सफलता न केवल उनके लिए बड़ा प्रोत्साहन होगी बल्कि विद्यालयों व शिक्षकों का नाम और मान भी बढ़ेगा।
बैठक में प्रधानाध्याक लता अग्निहोत्री, उर्मिला,ऊषा,नीरज ,रामप्रकाश, नरेश,तारिक,अनिल आदि जुड़े।