अमरौधा: गुरुवार को अमरौधा ब्लॉक के सभागार में विकास कार्यों के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सचिवों, तकनीकी सहायकों और रोजगार सेवकों ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता डीसी मनरेगा एवं अमरौधा के खंड विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार तिवारी ने की। इस दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कर्मचारियों को विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए गए।
खंड विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार तिवारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कर्मचारी आज शाम तक जीरो पॉवर्टी सर्वे का कार्य पूर्ण करें और उसकी फीडिंग तत्काल सुनिश्चित करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई कर्मचारी इस कार्य में देरी करता है या लापरवाही बरतता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। तिवारी ने कहा कि यह सर्वे गरीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करने पर भी जोर दिया गया। तिवारी ने कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे एक ठोस योजना बनाएं और इसे जल्द से जल्द लागू करें। इसके साथ ही, घर-घर अभियान चलाकर फेमली आईडी के कार्य को गति देने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक परिवारों को इस योजना से जोड़ा जाए, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुंच सके। तिवारी ने साफ शब्दों में कहा कि इन कार्यों में लापरवाही, उदासीनता या ढिलाई बरतने वाले कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बैठक में अमरौधा स्वास्थ्य विभाग की यूनिसेफ ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रुकसाना परवीन ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने उपस्थित लोगों को संचारी रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रुकसाना ने बताया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता और समय पर कार्रवाई जरूरी है। उनके इस सत्र से कर्मचारियों और उपस्थित जनों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा मिली।
इस बैठक में कई प्रमुख अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इनमें एडीओ पंचायत राम प्रकाश पाठक, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) सतीश चंद्र वर्मा, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सचिन सचान, लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता प्रज्जवल कुमार, लेखाकार राजेश कुमार मिश्रा और कंप्यूटर ऑपरेटर सौरभ सिंह शामिल थे। इसके अलावा सचिवों में प्रियंका राठौर, नेहा साहू, स्वाती देवी, दीपिका यादव, कमल किशोर, रवि अग्रवाल, सुनील कुमार सिंह, विवेक विद्यार्थी और कमलेश कुमार राणा उपस्थित रहे। रोजगार सेवकों में सौरभ दीक्षित (कृपालपुर), अशोक कुमार (हराहरा), गुड्डी देवी (दिबैर), असगर अली (चांदापुर), राहुल पाल (गौर), जयराम सिंह (अमिलिया) और नोपेंद्र सिंह (सुल्तानापुर) ने भी बैठक में हिस्सा लिया।
बैठक का समापन खंड विकास अधिकारी गजेंद्र कुमार तिवारी के आह्वान के साथ हुआ। उन्होंने सभी कर्मचारियों से विकास कार्यों में तेजी लाने और सरकार की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का संकल्प लेने को कहा। यह बैठक न केवल कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए थी, बल्कि कर्मचारियों को जिम्मेदारी के प्रति सजग करने का भी एक प्रयास रही।
पुखरायां।कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण की दिशा में महिला संबंधी अपराध पर अंकुश लगाए जाने…
पुखरायां।कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में धुत एक युवक ने…
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद के बड़ौदा ग्रामीण बैंक में एक बुजुर्ग किसान के साथ 90…
पुखरायां।कानपुर देहात के रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर गांव में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री…
कानपुर देहात। शिवली पुलिस ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज करने, मारपीट करने और…
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम भंदेमऊ गांव में बुधवार को एक महिला…
This website uses cookies.