अमरौधा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सख्त निर्देश, बच्चों का चेहरा प्रमाणीकरण 3 दिन में पूरा करें
विकास खंड अमरौधा के सभागार में बुधवार को आयोजित मासिक बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लाभार्थियों के चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication) को लेकर सख्त निर्देश दिए गए।

कानपुर देहात: विकास खंड अमरौधा के सभागार में बुधवार को आयोजित मासिक बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लाभार्थियों के चेहरा प्रमाणीकरण (Face Authentication) को लेकर सख्त निर्देश दिए गए। बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) राकेश यादव ने बैठक की समीक्षा करते हुए कार्यकत्रियों से कहा कि 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों का चेहरा प्रमाणीकरण जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
सीडीपीओ राकेश यादव ने कार्यकत्रियों की लगातार लापरवाही पर नाराजगी व्यक्त की और सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकत्रियों को तीन दिनों के भीतर शत-प्रतिशत चेहरा प्रमाणीकरण और गर्भवती महिलाओं की एएनसी (ANC – Antenatal Care) जांच की जानकारी पोषण ट्रैकर (Poshan Tracker) ऐप पर फीड करनी होगी।
बैठक में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आशीष भदौरिया के अलावा, लगभग 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद थीं। इनमें प्रमुख रूप से चित्ररेखा मिश्रा (गौसगंज), संगीता यादव (मीरपुर), पुष्पा यादव (चौरा), सुशीला (नोनापुर), सरिता देवी (भिटरिया), उर्मिला देवी (दलेलनगर), आशा देवी (बंजारन डेरा), अनीता देवी (मुर्तजा नगर), रीना देवी (शिवाजी नगर पुखरायां), और उमा देवी (अहरौली शेख) शामिल थीं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.