कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

अमरौधा में गांधी जयंती पर जनकल्याण शिविर का आयोजन कल

अमरौधा विकास खंड परिसर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक विशाल जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी प्रभारी, बलवीर प्रजापति ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगेंगे।

पुखरायां: अमरौधा विकास खंड परिसर में 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर एक विशाल जनकल्याण शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी प्रभारी, बलवीर प्रजापति ने बताया कि सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल लगेंगे।

विभिन्न विभागों द्वारा समस्याओं का निस्तारण इस शिविर में समाज कल्याण, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य, उज्ज्वला गैस, विद्युत, आपूर्ति, शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, स्वच्छ भारत मिशन, कृषि आदि विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। वे आम जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनका निस्तारण करेंगे।

क्षय रोग मुक्त ग्राम पंचायतों को सम्मान वर्ष 2023 में लखनापुर, सुजौर, हलिया और पुरैनी ग्राम पंचायतें क्षय रोग मुक्त घोषित की गई हैं। इस उपलब्धि के लिए इन ग्राम पंचायतों के प्रधानों – अजय यादव (लखनापुर), पुष्पा दिवाकर (सुजौर), रेखा निषाद (हलिया) और शारदा देवी (पुरैनी) को शिविर में सम्मानित किया जाएगा।

विशिष्ट अतिथि इस कार्यक्रम में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, सांसद नारायण दास अहिरवार और अमरौधा ब्लाक प्रमुख प्रमिला कटियार भी शामिल होंगे।

जनता से अपील खंड विकास अधिकारी ने आम जनता से इस शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर लाभ उठाने का आह्वान किया है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button