अमरौधा। विकासखंड के सभागार में गुरुवार को बैंक सखियों एवं समूह सखियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमें महिलाओं ने संविधान के प्रति अपनी निष्ठा और डिजिटल अर्थव्यवस्था में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। स्वतः रोजगार उपायुक्त गंगाराम ने इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती की महत्ता बताते हुए संविधान के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विशेष रूप से मौलिक अधिकारों, अनुच्छेद ५१ के अंतर्गत नागरिक कर्तव्यों और संविधान में हुए नवीनतम संशोधनों पर प्रकाश डाला, जिससे महिलाओं में अपने अधिकारों के प्रति जागरूकता का संचार हुआ।
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु ग्रामीण अर्थव्यवस्था को डिजिटल माध्यम से सशक्त बनाना रहा। उपायुक्त गंगाराम ने बैंक सखियों को निर्देशित किया कि वे स्वयं सहायता समूहों के खुले खातों को त्वरित गति से सखी ऐप पर फीड करें और समूहों की अद्यतन प्रोफाइल सुनिश्चित करें। उन्होंने नए समूहों के बैंक खाते खुलवाने की प्रक्रिया को भी सरल शब्दों में समझाया, ताकि अधिक से अधिक महिलाएं बैंकिंग प्रणाली से जुड़ सकें।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में डीएमएम अंकित गुप्ता, तौकीर आलम, बृजेश गौतम, एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक, प्रभारी खंड विकास अधिकारी बलवीर प्रजापति, सहायक विकास अधिकारी आईएसबी सतीश चंद्र वर्मा, ब्लॉक मिशन प्रबंधक मनोज सिंह व रविन्द्र कुशवाहा सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी विभिन्न बैंक सखियों – अंँतिमा मिश्रा (बैंक ऑफ़ इंडिया, गौर), सरोज कुशवाहा (इंडियन बैंक, पुखरायां), मीनू (बैंक ऑफ़ इंडिया, पुखरायां), अंकिता (एसबीआई, भोगनीपुर), एकता (बडौदा यूपी, नोनापुर), सीता (बडौदा यूपी, शाहजहांपुर), पूनम देवी (बडौदा यूपी, सटटी), रतीदेवी (बड़ौदा यूपी, अमरौधा), बेबी शालिनी (बडौदा यूपी, चौरा), रीता देवी (बडौदा यूपी, बम्हरौलीघाट), रेखा (बडौदा यूपी, मूसानगर) और समूह सखियों – सरिता देवी (पिपरी), विनीता निषाद (किशुनपुर), प्रियंका (चपरघटा), देववती (सुजगवां), रचना निषाद (नगीना बांगर) ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस बैठक ने अमरौधा क्षेत्र की महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया। संविधान के ज्ञान और डिजिटल बैंकिंग के प्रशिक्षण से लैस ये महिलाएं अब अपने क्षेत्र में सामाजिक और आर्थिक बदलाव की वाहक बनने के लिए तैयार हैं।
पुखरायां के सुआ बाबा मंदिर परिसर में भक्तिमय माहौल छाया हुआ है, जहाँ श्रीमद् भागवत…
मुंबई: पॉवर स्टार पवन सिंह और लुलिया के नाम से मशहूर निधि झा की आने…
कानपुर देहात में गाली गलौज का विरोध करने पर पति पत्नी ने मिलकर रिक्शाचालक को…
कानपुर देहात : पुलिस अधीक्षक मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण…
कानपुर देहात : गुड फ्राइडे के पावन अवसर पर लाइफ इंस्पायरिंग फाउंडेशन (LiF NGO) ने…
कानपुर देहात में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है।यहां पर डीसीएम का पहिया चालक के…
This website uses cookies.