अमरौधा में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन,की गई निशुल्क जांच
कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड अंतर्गत चौरी चौरा स्टेशन के पास नेशनल हाइवे पर शनिवार को जे एल रोहतगी हॉपिटल कानपुर के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में करीब 100 लोगों की शुगर,वीपी व दंत रोगों की निशुल्क जांच विशेषज्ञों द्वारा की गई

- प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी मिलन यादव रहे मौजूद
पुखरायां।कानपुर देहात के भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के अमरौधा विकासखंड अंतर्गत चौरी चौरा स्टेशन के पास नेशनल हाइवे पर शनिवार को जे एल रोहतगी हॉपिटल कानपुर के तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में करीब 100 लोगों की शुगर,वीपी व दंत रोगों की निशुल्क जांच विशेषज्ञों द्वारा की गई वहीं शिविर में आंखों के रोग से संबंधित मरीजों की भी निशुल्क जांच की गई।इस दौरान राजू,लालाराम,नंदकिशोर,गोपाल,फूलकली इत्यादि को चिन्हित कर निशुल्क ऑपरेशन हेतु अस्पताल ले जाया गया।इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी मिलन यादव,डॉक्टर रामबृक्ष,डॉक्टर योगेश कुमार जनरल फिजिशियन,दंत चिकित्सक डॉ राज शर्मा,अभिनय तिवारी,दिनेश शुक्ला,सिपाही लाल पाल,जगदीश पाल,अरविंद सविता,दौलत राम आदि मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.